बेमेतरा: छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की 48वीं पुण्यतिथि पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बस स्टैंड नवागढ़ में मिनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके साथ ही संसदीय सचिव ने जैतखाम में पूजा-अर्चना कर पौधरोपण किया.
छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ में मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए मिनीमाता के संदेशों को याद किया और समाज में ऊंच-नीच और छुआछूत को दूर कर मनखे-मनखे एक समान के संदेश के साथ रहने की बात कही.
![bemetara gurudayal news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-04-sansadiy-sachiv-minimata-malyapan-avb-cg10007_11082020225832_1108f_1597166912_848.jpg)
कार्यक्रम का आयोजन तिलकापारा के सतनामी समाज के भवन में किया गया. जहां संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने सतनाम भवन में बाबा गुरुघासीदास की पूजा अर्चना की. इसके बाद संसदीय सचिव ने समाज के पदाधिकारियों के साथ नवागढ़ बस स्टैंड में स्थापित मिनी माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद चौक में स्थित जैतखाम के पास पौधरोपण भी किया गया.