बेमेतरा: प्रदेश में आज से किसानों के महापर्व धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में बेमेतरा के 129 धान उपार्जन केंद्रों में भी धान खरीदी की शुरुआत की गई है. इस बार 8 लाख 2 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. आज धान खरीदी को लेकर सुबह से ही अन्नतदाता सेवा सहकारी समिति पहुंचे है. जहां बलराम भगवान की पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुरु किया गया.
102 समितियों के 129 उपार्जन केंद्रों से खरीदी: प्रदेश के साथ बेमेतरा में भी धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. बेमेतरा जिले की 102 सोसाइटियों में 129 धान उपार्जन केंद्र बनाया गया है. धान खरीदी के पहले दिन सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर में पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद धान खरीदी की शुरुआत की गई. इस दौरान कई किसान और सोसाइटी प्रबंधन के लोग मौजूद थे. बेमेतरा जिले में 1 लाख 53 हजार से अधिक किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराया है. जहां इस साल प्रति एकड़ 20 क्यूंटल के हिसाब से धान खरीदी किया जाएगा.
ऑनलाइन और ऑफलाइन कट रहे टोकन: सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर में धान बेचने आये किसान बलभद्र सिंह ठाकुर ने बताया, "सेवा सहकारी समिति में सुचारू रूप से धान खरीदी किया जा रहा है. किसानों को कोई परेशानी नहीं है. शासन के द्वारा 20 क्विंटल धान लिया जा रहा है. टोकन ऑनलाइन दिया जा रहा है.
सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर में धान बिक्री करने आये किसानों की सुविधा के लिए सुधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां पेयजल और छाया के लिए किसान कुटी बनाया गया है. किसानों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टोकन की व्यवस्था की गई है.