बेमेतरा : राज्य सरकार ने जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर का सिलसिला कई महीनों से शुरू कर दिया है. इस कड़ी में जिले के शिक्षा विभाग से शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची सामने आई है, जिसे प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के अनुमोदन के बाद 14 जुलाई को जारी किया गया था.
50 शिक्षकों को मनचाहे जगह पर किया रिलीव
बड़ी तादाद में हुए शिक्षकों की ट्रांसफर सूची में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें जिले के नवागढ़ ब्लॉक के 58 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है और ब्लॉक में आठ शिक्षक ही वापस आए हैं. बाकी के 50 शिक्षकों को मनचाहे जगहों पर रिलीव कर दिया गया है.
तबादले कराने में हुई है बड़ी धांधली
आरोप है कि तबादले कराने में बड़ी धांधली हुई है और शिक्षकों को मनचाही जगहों पर भेज दिया गया है. पहले से ही शिक्षकों की कमी वाले नवागढ़ ब्लॉक में 50 शिक्षक और कम हो गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना तय है.
जिला स्तर पर किया गया है तबादला : DEO
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, 'तबादला ब्लॉक स्तर नहीं, जिला स्तर पर किया गया है, जिसमें शिक्षक इधर से उधर हुए हैं.'