बेमेतरा: बेमेतरा संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्टर शिव अनंत तायल (Bemetra Collector Shiv Anant Tayal) ने अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई. सभी ने एक स्वर में कहा-हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने और सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ लेते हैं. हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों का डटकर मुकाबला करेंगे. इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, एसडीएम दुर्गेश कुमार वर्मा, उपसंचालक जनसम्पर्क छगन लाल लोन्हारे, अधीक्षक आरके निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
सीएमएचओ ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को दिलाई शपथ
बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग के CMHO ऑफिस में सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा (CMHO Dr. Satish Sharma) ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को आतंकवादी विरोधी दिवस की शपथ दिलाई.
राजनांदगांव में बीच चौराहे पर बेची गई शराब, 4 प्लेसमेंट कर्मचारियों पर कार्रवाई
तो इसलिए मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस
भारत में 21 मई को हर साल आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या में आतंकवादियों का हाथ था. इसी वजह से उनकी हत्या के बाद से ही ये तय किया गया कि इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा.