बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. शहर में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें बेमेतरा ब्लॉक से 5, बेरला ब्लॉक से 5, साजा ब्लॉक से 1 और नवागढ़ ब्लॉक से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. बता दें कि जिले में अभी 134 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज जिला कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.
कोरोना की जद में अधिकारी
कोरोना अब प्रशासनिक महकमें तक भी पहुंच चुका है. जिले में लगातार अधिकारी वर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. अब तक अपर कलेक्टर, एसपी, डिप्टी कलेक्टर, एडिशन एसपी, सीएमओ
कोरोना पॉजिटव पाए जा चुके हैं. जिनका इलाज जिले के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आए लोगो का भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,599 कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 20,689
जिले में 135 पॉजिटीव मरीजों का इलाद जारी
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ सतीश कुमार शर्मा के मुताबिक जिले में अब तक 15 हजार 171 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें 14 हजार 628 की रिपोर्ट आ चुकी है. अब तक मिली रिपोर्ट में 464 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 329 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा जिले में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 134 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कारण बढ़ रहे मामले
जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह पूरी तरीके से कम्युनिटी में फैल चुका है. जिले के कई वार्ड, कलेक्ट्रेट, एसपी दफ्तर, थाना परिसर सील हो चुके हैं. कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. लेकिन लोग इसके बाद भी नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं.