बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर पटवारी प्रदेश स्तरीय 9 सूत्रीय मांगों और जिला स्तरीय एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर बैठे पटवारियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. पटवारियों को काम पर वापस लौटने नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उनके प्रभार भी बदल दिए गए है.
काम पर लौटने नोटिस जारी
बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने बताया कि जिले में पटवारियों का दो संघ है. इसमें एक संघ हड़ताल पर है. वहीं दूसरा संघ काम कर रहा है. उन्होंने कहा की हड़ताल पर गए पटवारीयों को काम पर लौटने नोटिस जारी किया गया है. उनका प्रभार सुचारू रूप से कार्य कर रहे पटवारियों को दे दिया गया हैं. उनकी भुइयां आईडी भी ब्लॉक कर दिए गए है. एसडीएम ने कहा की पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से किसानों का कोई काम प्रभावित नहीं होगा. हमने प्रभार बदल कर पेंडिंग मामलों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राजस्व पटवारी संघ, ये हैं प्रमुख मांगे
आरआई संघ ने दिया समर्थन
बीते 13 दिनों से पटवारी वेतन विसंगति, पद्दोन्नति सहित अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. तहसीलदार तहसील कार्यालय के सामने तंबू गड़ाकर प्रदर्शन कर रहे है. शुक्रवार को जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने पटवारियों के धरना स्थल पर जाकर उन्हें समर्थन दिया. साथ ही आरआई संघ ने भी पटवारियों को समर्थन दिया है. वहीं सरकार अब तक पटवारियों के धरने प्रदर्शन को लेकर कोई भी बात नहीं कही है.
पटवारियों की प्रमुख मांगें
- जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराए जाएं.
- वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति.
- विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक.
- फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह.
- स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान.
- नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए.
- मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त.
- अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता.
- वेतन विसंगति दूर की जाए.