बेमेतरा: मंगलवार को बेमेतरा जनपद पंचायत के सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. विपक्षी सदस्यों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रस्तुत किया है. आवेदन देने के समय 14 सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने कलेक्टर पीएस एल्मा के समक्ष आवेदन में अपना दस्तखत किया.
अविश्वास प्रस्ताव में 22 सदस्यों के दस्तखत: बेमेतरा जनपद पंचायत की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया गया है. जिसमें लिखा है कि अब सदस्यों को अध्यक्ष पर विश्वास नहीं रहा है. पिछले एक साल के कामकाज में वे सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित कर विकास नहीं कर पाई हैं और सदस्यों को कोई सहयोग भी नहीं दे रही हैं. वहीं जनपद उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा पर भी कई आरोप लगाए हैं. अविश्वास प्रस्ताव में 22 सदस्यों ने दस्तखत किये है और 14 सदस्य बेमेतरा कलेक्ट्रेट में उपस्थित हुए थे.
"अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार होगी कार्रवाई": बेमेतरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कलेक्टर ने कहा, "अध्यक्ष रेवती साहू और उपाध्यक्ष मिथलेश साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन किया गया है. बेमेतरा जनपद पंचायत के 14 सदस्य प्रस्तुत होकर आवेदन किए हैं, जिसमे सभी ने आवेदन में अपने दस्तखत करने की बात कही है. मामले में आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से नगर पंचायत और जनपद पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की कुर्सी डगमगाने लगी है. बेमेतरा जिला के नवागढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद आज बेमेतरा जनपद पंचायत के सदस्यगणों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.