बेमेतरा: 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत मारो में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.आवेदन में उपाध्यक्ष आराधना सिंह राजपूत समेत 12 पार्षदों ने हस्ताक्षर किया है.जिसमें 6 पार्षद कांग्रेस समर्थक और 5 पार्षद बीजेपी समर्थक हैं. वहीं 1 पार्षद निर्दलीय है. कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में नगर पंचायत मारो के पार्षदों ने अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या है अध्यक्ष के खिलाफ आरोप : मारो नगर पंचायत के पार्षदों ने अध्यक्ष पर काम को ठीक ढंग से नहीं करने का आरोप लगाया है. नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, श्रद्धांजलि राशि जैसी योजनाओं का फायदा हितग्राहियों को नहीं मिल सका है. नगर पंचायत मारो में मूल बहुत सुविधा बिजली पानी स्वच्छता का अभाव है. वहीं अनिमिततता के कारण लाखों रुपए की क्षति हुई है. साथ ही अध्यक्ष पर पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई है.
जनपद अध्यक्ष ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात : सरकार बदलने के बाद नगरी निकायों में जिस तरीके से बदलाव हो रहे हैं. उसका डर नवागढ़ जनपद पंचायत में भी देखा जा रहा है. जहां कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष अंजली सतीश मार्कंडेय ने कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक दयाल दास बघेल से मुलाकात की है. वहीं अभी देखना होगा कि 12 जनवरी को जनपद पंचायत में कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल समीक्षा बैठक लेंगे. इस दिन बड़ी उलट - पुथल की संभावना जताई जा रही है.