बेमेतरा: जिले के ब्लॉक में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार का तबादला किया गया है. कवर्धा जिले से आए 2 नायब तहसीलदार को जिले की खम्हरिया और नवागढ़ तहसील में पदस्थ किया गया है. वहीं PSC की परीक्षा पास कर आए नायब तहसीलदार योगेश सिंह राजपूत की पोस्टिंग कलेक्टर कार्यालय में की गई है, लेकिन वो आगामी आदेश तक बेरला में पदस्थ रहेंगे.
![Nayab tehsildar and tehsildar posted in the blocks have been transferred in bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-tahsildar-transfar-list-photo-cg10007_05062020103621_0506f_1591333581_476.jpg)
बीते दिनों तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार रजक पर साजा के किसान से मारपीट का आरोप लगा था, उन्हें प्रभारी उप तहसील नांदघाट के पद पर पदस्थ किया गया है. थान खम्हरिया के प्रभारी तहसीलदार तारसिंह खरे को प्रभारी तहसीलदार साजा बनाया गया है. वहीं नांदघाट उपतहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार रोशन साहू को नायब तहसीलदार बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है. जयेश कंवर (नयाब तहसीलदार) थान खम्हरिया को नायब तहसीलदार साजा के पद पर पदस्थ किया गया है. नीलम सिंह पिस्दा, नायब तहसीलदार साजा को प्रभारी तहसीलदार थान खम्हरिया में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है.
![Nayab tehsildar and tehsildar posted in the blocks have been transferred in bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-tahsildar-transfar-list-photo-cg10007_05062020103621_0506f_1591333581_779.jpg)
पढ़ें:गरियाबंदः 8 थाना प्रभारियों का तबादला, इन थानों का संभालेंगे प्रभार
इसके साथ ही हाल ही में राजस्व निरीक्षक पद से नयाब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत होकर आए मोहन लाल झिरिया को तहसील कार्यालय थाना खम्हरिया और प्रदीप कुमार तिवारी नायब तहसीलदार को तहसील कार्यालय नवागढ़ भेजा गया है.
बता दें, बीते दिनों गरियाबंद जिले के पुलिस विभाग ने आठ थाना प्रभारियों के तबादले किए थे. वहीं दो कैंप में भी नए प्रभारी भेजे गए थे. एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य में और ज्यादा बेहतरी लाने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए थे. आदेश में इन अधिकारियों को नई पदस्थापना जगहों पर फौरन रवानगी देकर पालन प्रतिवेदन की सूचना देने को कहा गया था.