बेमेतरा : जिला के थानखम्हरिया क्षेत्र (Thankhamharia area) के अंतर्गत आने वाले श्यामपुरकांपा गांव में रहस्यमयी तरीके से दो सगी बहनों की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी होने पर बेमेतरा के अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से घटना की जानकारी ली .प्रथम दृष्टिया किसी अज्ञात जहरीले जीव के काटने से दोनों बच्चों की मौत की अंदेशा लगाया जा रहा (Mysterious death of real sisters in Bemetara) है.
कैसे हुई घटना : आपको बता दें घटना थानखम्हरिया क्षेत्र के श्यामपुरकापा की है. जहां दो सगी बहनें रानी और इंद्राणी अपने घर के कमरे में अपने परिवार के साथ सोई हुई थी.लेकिन सुबह दोनों की मौत हो चुकी थी. अंदेशा जताया जा रहा है कि सोने के दौरान किसी अज्ञात जीव के काटने से दोनों बहनों की मौत हुई है.
क्या है परिवार का बयान : पिता गोविंद गोड़ के मुताबिक जब वो सुबह उठे तो उनकी दोनों बेटियों के शरीर में कोई हरकत नहीं थी. जिसके बाद वे आनन-फानन में थानखम्हरिया के निजी स्वास्थ्य केंद्र अपने दोनों बेटी को लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अपर कलेक्टर ने डॉक्टरों से ली जानकारी : पूरे मामले को लेकर थानखम्हरिया थाने की पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. डॉक्टर से बातचीत करने के बाद बेमेतरा के अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी जहरीले कीड़े या सर्प के काटने से दोनों बच्चियों की मौत होने की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.''