ETV Bharat / state

बेमेतरा: संसदीय सचिव ने 3 नए धान खरीदी केंद्रों का किया शुभारंभ, किसानों को धान बेचने में होगी सहूलियत - बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल

बेमेतरा विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने 3 नए धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ किया. विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि धान खरीदी केंद्र से किसानों को खाद, बीज लेने और धान बेचने में सहूलियत होगी.

mla-gurudayal-singh-banjare-launched-3-paddy-procurement-center-in-bemetara
संसदीय सचिव ने 3 नए धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:37 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शुक्रवार को नवीन सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय भवन का फीता काटकर समिति का उद्घाटन किया. इसमें अंधियारखोर, अतरिया और पेंड्रीतराई का नाम शामिल है. इस दौरान गुरुदयाल सिंह ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की धान का भुगतान 25 सौ रुपये दर से करेगी. किसानों को किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है.

संसदीय सचिव ने 3 नए धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

संसदीय सचिव ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. किसानों की धान खरीदी के लिए 4 लाख गठान बारदाने की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को केवल डेढ़ लाख गठान बारदाना दिया है. इसके बाद भी हमारी सरकार बारदाना व्यवस्था कर धान खरीदी कर रही है.

पढ़ें: बेमेतरा: अंजोर रथ से प्रशासन ने कोरोना और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

किसानों को धान बेचने में आसानी होगी

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है. अपने सभी वादे पूरे करेगी. पहले एक ही खरीदी केंद्रों में 20 गांव आते थे, जिससे धान बेचने में तकलीफ होती थी. अब मुख्यमंत्री के प्रयास से नए धान खरीदी केंद्र बने है, जिससे किसानों को धान बेचने में आसानी होगी.

वादे के अनुरूप कार्य कर रही सरकार: बंशी पटेल
कार्यक्रम को बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुरूप काम कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और क्षेत्र के विधायक किसान हितैशी के रूप में कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम में सुरेंद्र तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि, अनिता पात्रे, बालकुमारी ध्रुव, संतोष मुंशी साहू, किसान समेत समिति के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शुक्रवार को नवीन सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय भवन का फीता काटकर समिति का उद्घाटन किया. इसमें अंधियारखोर, अतरिया और पेंड्रीतराई का नाम शामिल है. इस दौरान गुरुदयाल सिंह ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की धान का भुगतान 25 सौ रुपये दर से करेगी. किसानों को किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है.

संसदीय सचिव ने 3 नए धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

संसदीय सचिव ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. किसानों की धान खरीदी के लिए 4 लाख गठान बारदाने की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को केवल डेढ़ लाख गठान बारदाना दिया है. इसके बाद भी हमारी सरकार बारदाना व्यवस्था कर धान खरीदी कर रही है.

पढ़ें: बेमेतरा: अंजोर रथ से प्रशासन ने कोरोना और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

किसानों को धान बेचने में आसानी होगी

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है. अपने सभी वादे पूरे करेगी. पहले एक ही खरीदी केंद्रों में 20 गांव आते थे, जिससे धान बेचने में तकलीफ होती थी. अब मुख्यमंत्री के प्रयास से नए धान खरीदी केंद्र बने है, जिससे किसानों को धान बेचने में आसानी होगी.

वादे के अनुरूप कार्य कर रही सरकार: बंशी पटेल
कार्यक्रम को बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुरूप काम कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और क्षेत्र के विधायक किसान हितैशी के रूप में कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम में सुरेंद्र तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि, अनिता पात्रे, बालकुमारी ध्रुव, संतोष मुंशी साहू, किसान समेत समिति के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.