बेमेतरा: कोरोना महामारी के बचाव के लिये विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने 1 महीने के वेतन को क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित किया है. जिन पैसों से क्षेत्र की जनता के लिए मास्क सैनिटाइजर इत्यादि जरूरी वस्तुएं ली जा सकेंगी.
विधायक आशीष छाबड़ा ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड़-19 ) महामारी की रोकथाम के लिए अपने मार्च महीने में प्राप्त होने वाले वेतन को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा में आवश्यक समानों की खरीदी और आम जनता में वितरित किये जाने के लिए समर्पित करने की घोषणा की है. उन्होंने कलेक्टर के नाम लेटर जारी करते हुए बताया कि उनके मार्च महीने के वेतन का उपयोग क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर, मेडिकल स्प्रिट इत्यादी समानों की खरीदी कर आम जनता को वितरित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सहायता प्राप्त हो सके.
भीड़ में ना जाने की जनता से अपील
विधायक ने सभी नागरिकों से विनम्र अपील की है कि वे अपने घरों में रहें. भीड़ में ना जाए और सुरक्षा के लिए बताए जा रहे आवश्यक निर्देशों का पालन करें. साथ ही किसी अफवाह में न आये, न ही अफवाह फैलाएं. विधायक ने कहा कि सभी मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा करेंगे.