बेमेतरा: बढ़ते कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा (Bemetara MLA Ashish Chhabra) के साथ कलेक्टर शिव अनंत तायल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक जारी है. जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा जारी है. (Corona infection in Bemetra ) लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है. जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला कोष में विधायक निधि से 10 लाख रुपए राशि देने की अनुशंसा भी की है.
विधायक ने 10 लाख की दी आर्थिक सहायता
बैठक में विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली है. साथ ही रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने और किसी भी प्रकार से संसाधन की कमी हो तो सामने रखने की बात कही है. जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि बेमेतरा में कोरोना संक्रमित की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार से संसाधन में कमी नही होनी चाहिए. जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी उसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर शासन स्तर से अतिरिक्त राशि आबंटित कराई जाएगी. वहीं विधायक छाबड़ा ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए जिला कोष में सहायता दी है.
केंटेनमेंट जोन में शराब दुकान संचालन से बेमेतरा के व्यापारी नाराज
विधायक ने की लॉकडाउन की पहल
विधायक आशीष छाबड़ा ने कलेक्टर से कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए बेमेतरा जिले में भी तत्काल लॉकडाउन किया जाए. लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराया जाए. आम जनता के स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है. इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैनर स्थापित करने सहित तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था को बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए हैं.
बैठक में CMHO-SDM भी मौजूद
बैठक में कलेक्टर शिव अनन्त तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश शर्मा सहित अनुविभागीय अधिकारी दुर्गेश वर्मा, संदीप ठाकुर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर उपस्थित थे.