ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना के मद्देनजर विधायक और कलेक्टर ने ली सर्व समाज की बैठक - bemetara news

बेमेतरा में कोरोना और लॉकडाउन के मद्देनजर विधायक और कलेक्टर ने सर्व समाज की बैठक ली और उनसे मदद का आग्रह किया. अलग-अलग समाज के लोगों ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

mla-and-collector-took-meeting-of-sarva-samaj-in-view-of-corona-and-lockdown-in-bemetara
सर्व समाज की बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:21 AM IST

बेमेतरा : जिले के विधायक आशीष छाबड़ा और कलेक्टर शिवअनंत तायल ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबन्ध में जानकारी दी गई. सामाजिक संगठनों ने भी विधायक और कलेक्टर से कहां कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए संकट के समय मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं.

mla-and-collector-took-meeting-of-sarva-samaj-in-view-of-corona-and-lockdown-in-bemetara
सर्व समाज की बैठक

सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने सहयोग का दिया भरोसा

बैठक में सिन्धी समाज ने जरूरत पड़ने पर सामाजिक भवन को कोविड केयर सेन्टर के रुप में उपलब्ध कराने की सहमति दी. इसी तरह सिक्ख समाज की तरफ से भी सामाजिक भवन उपलब्ध कराये जाने के लिए भी अपनी सहमति दी गई. समाज की तरफ से 5-5 आक्सीजन बेड समाज के भवनों में अपनी ओर से लगाने की बात कही. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है. आम नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे शासन-प्रशासन की तरफ से जारी किये गये कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

mla-and-collector-took-meeting-of-sarva-samaj-in-view-of-corona-and-lockdown-in-bemetara
सर्व समाज की बैठक

रायपुर: लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन


विधायक छाबड़ा ने मास्क लगाने की अपील की

विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिले के व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर द्वारा जिले मे लाॅकडाउन लगाया गया है. इससे कोरोना संक्रमण की चैन (सर्किल) को तोड़ने में मदद मिलेगी. हम उम्मीद करते है कि जल्द ही इस महामारी से मुक्ति मिलेगी. कोरोना से बचने के लिए हमें मास्क का उपयोग करना बहुत जरुरी है. सावधान रहने की जरुरत है, बेवजह भीड़-भाड़ वाली जगह मे न जायें.

सोशल डिस्टेंस का करें पालन:SP
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि भारत के बड़े महानगर दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई जैसे शहरों मे बड़े-बड़े अस्पताल है. फिर भी वहां कोरोना नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. इस समय सबसे बढ़ी चुनौती वैश्विक महामारी से निपटना है. इसके लिए आम नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

बैठक में अधिकारी और सामाजिक जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

बैठक में जिला पंचायात CEO रीता यादव और एडिशनल एसपी विमल बैस समेत प्रकाश सितलानी, जगजीत आजमानी, जोगिंदर छाबड़ा, नवाब अली खान, इलियास सेखानी अमित माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे.

बेमेतरा : जिले के विधायक आशीष छाबड़ा और कलेक्टर शिवअनंत तायल ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबन्ध में जानकारी दी गई. सामाजिक संगठनों ने भी विधायक और कलेक्टर से कहां कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए संकट के समय मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं.

mla-and-collector-took-meeting-of-sarva-samaj-in-view-of-corona-and-lockdown-in-bemetara
सर्व समाज की बैठक

सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने सहयोग का दिया भरोसा

बैठक में सिन्धी समाज ने जरूरत पड़ने पर सामाजिक भवन को कोविड केयर सेन्टर के रुप में उपलब्ध कराने की सहमति दी. इसी तरह सिक्ख समाज की तरफ से भी सामाजिक भवन उपलब्ध कराये जाने के लिए भी अपनी सहमति दी गई. समाज की तरफ से 5-5 आक्सीजन बेड समाज के भवनों में अपनी ओर से लगाने की बात कही. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है. आम नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे शासन-प्रशासन की तरफ से जारी किये गये कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

mla-and-collector-took-meeting-of-sarva-samaj-in-view-of-corona-and-lockdown-in-bemetara
सर्व समाज की बैठक

रायपुर: लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन


विधायक छाबड़ा ने मास्क लगाने की अपील की

विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिले के व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर द्वारा जिले मे लाॅकडाउन लगाया गया है. इससे कोरोना संक्रमण की चैन (सर्किल) को तोड़ने में मदद मिलेगी. हम उम्मीद करते है कि जल्द ही इस महामारी से मुक्ति मिलेगी. कोरोना से बचने के लिए हमें मास्क का उपयोग करना बहुत जरुरी है. सावधान रहने की जरुरत है, बेवजह भीड़-भाड़ वाली जगह मे न जायें.

सोशल डिस्टेंस का करें पालन:SP
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि भारत के बड़े महानगर दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई जैसे शहरों मे बड़े-बड़े अस्पताल है. फिर भी वहां कोरोना नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. इस समय सबसे बढ़ी चुनौती वैश्विक महामारी से निपटना है. इसके लिए आम नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

बैठक में अधिकारी और सामाजिक जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

बैठक में जिला पंचायात CEO रीता यादव और एडिशनल एसपी विमल बैस समेत प्रकाश सितलानी, जगजीत आजमानी, जोगिंदर छाबड़ा, नवाब अली खान, इलियास सेखानी अमित माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.