ETV Bharat / state

बेमेतरा: गैस एजेंसी में हितग्राही के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:55 AM IST

नगागढ़ में बीते दिनों हितग्राही के साथ एजेंसी संचालक और उसके कर्मचारियों ने बदसलूकी और गाली गलौज की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

misbehavior-with-beneficiary-in-indane-gas-agency-of-navagadh
हितग्राही के साथ बदसलूकी

बेमेतरा: नवागढ़ स्थित इंडेन गैस एजेंसी में बीते दिनों हितग्राही के साथ एजेंसी संचालक और उसके कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोप है कि नवागढ़ की इस गैस एजेंसी में हितग्रहियों के साथ बदसलूकी कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है, लेकिन इस बार एंजेसी की सच्चाई सोशल मीडिया पर आ गई.

हितग्राही के साथ बदसलूकी

वायरल वीडियो में गैस हितग्राही प्रेमप्रकाश के साथ गैस एजेंसी के संचालक और उनके कर्मचारी बदसलूकी, बहसबाजी और गालीगलौज कर रहे हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक हितग्राही उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस लेने गया था. 4- 5 बार हितग्राही ने दस्तावेज भी जमा किए थे, जिसके बाद भी उन्हें लाभ नहीं दिया गया.

अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

हितग्राही ने परेशान होकर जब गैस एजेंसी संचालक से मामले की जानकारी चाही, तो संचालक और उसके कर्मचारियों ने बदसलूकी और गाली-गलौज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं एजेंसी में हितग्राही के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई, जो वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है. बावजूद इसके मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बेमेतरा: नवागढ़ स्थित इंडेन गैस एजेंसी में बीते दिनों हितग्राही के साथ एजेंसी संचालक और उसके कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोप है कि नवागढ़ की इस गैस एजेंसी में हितग्रहियों के साथ बदसलूकी कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है, लेकिन इस बार एंजेसी की सच्चाई सोशल मीडिया पर आ गई.

हितग्राही के साथ बदसलूकी

वायरल वीडियो में गैस हितग्राही प्रेमप्रकाश के साथ गैस एजेंसी के संचालक और उनके कर्मचारी बदसलूकी, बहसबाजी और गालीगलौज कर रहे हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक हितग्राही उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस लेने गया था. 4- 5 बार हितग्राही ने दस्तावेज भी जमा किए थे, जिसके बाद भी उन्हें लाभ नहीं दिया गया.

अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

हितग्राही ने परेशान होकर जब गैस एजेंसी संचालक से मामले की जानकारी चाही, तो संचालक और उसके कर्मचारियों ने बदसलूकी और गाली-गलौज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं एजेंसी में हितग्राही के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई, जो वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है. बावजूद इसके मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.