बेमेतरा: ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच ने कुछ भूमि को आबादी घोषित करके गांव के 51 लोगों को आबादी पट्टा वितरण किया है. जिसे ग्रामीण गलत बता रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर से की है. तहसीलदार के समक्ष 8 बिंदु पर शिकायत रखी जिसमें सरपंच की मनमानी ढंग से आबादी पट्टा वितरण को रद्द करने की मांग की गई है. साथ ही अपात्रों की जगह पात्रों को भूमि देने की मांग भी रखी गई है.
ग्रामीणों का क्या है आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव मिलकर लगातार कुछ मामलों में मनमानी कर रहे हैं. जिस जमीन का पट्टा वितरण किया गया है, वह सरकारी जमीन है. सरपंच ने सरकारी जमीन को आबादी जमीन घोषित कर 51 लोगों को आबादी पट्टा दे दिया है.
पढ़ें: बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त
बिना बैठक और बिना जानकारी बांटे गए पट्टे
ग्रामीणों का कहना है कि पट्टा वितरण से पहले गांव में किसी प्रकार की कोई भी बैठक या सहमति नहीं ली गई है. और अपात्रों को भी आबादी पट्टा दे दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार उन्हे इस कार्य की जानकारी पट्टा वितरण हो जाने के बाद उस लिस्ट से हुई जिसे सरपंच ने पंचायत में चस्पा किया था.