ETV Bharat / state

बेमेतरा: सरपंच ने किया गलत पट्टा वितरण, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - अपात्रों को पट्टा वितरण

सरपंच की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सरपंच और सचिव पर बिना जानकारी साझा किए सरकारी जमीन को अबादी जमीन घोषित कर पट्टा बांटने का आरोप लगा है.

memorandum submitted by villagers
सरपंच के खिलाफ ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 6:08 PM IST

बेमेतरा: ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच ने कुछ भूमि को आबादी घोषित करके गांव के 51 लोगों को आबादी पट्टा वितरण किया है. जिसे ग्रामीण गलत बता रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर से की है. तहसीलदार के समक्ष 8 बिंदु पर शिकायत रखी जिसमें सरपंच की मनमानी ढंग से आबादी पट्टा वितरण को रद्द करने की मांग की गई है. साथ ही अपात्रों की जगह पात्रों को भूमि देने की मांग भी रखी गई है.

सरपंच पर गंभीर आरोप

ग्रामीणों का क्या है आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव मिलकर लगातार कुछ मामलों में मनमानी कर रहे हैं. जिस जमीन का पट्टा वितरण किया गया है, वह सरकारी जमीन है. सरपंच ने सरकारी जमीन को आबादी जमीन घोषित कर 51 लोगों को आबादी पट्टा दे दिया है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त

बिना बैठक और बिना जानकारी बांटे गए पट्टे
ग्रामीणों का कहना है कि पट्टा वितरण से पहले गांव में किसी प्रकार की कोई भी बैठक या सहमति नहीं ली गई है. और अपात्रों को भी आबादी पट्टा दे दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार उन्हे इस कार्य की जानकारी पट्टा वितरण हो जाने के बाद उस लिस्ट से हुई जिसे सरपंच ने पंचायत में चस्पा किया था.

बेमेतरा: ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच ने कुछ भूमि को आबादी घोषित करके गांव के 51 लोगों को आबादी पट्टा वितरण किया है. जिसे ग्रामीण गलत बता रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर से की है. तहसीलदार के समक्ष 8 बिंदु पर शिकायत रखी जिसमें सरपंच की मनमानी ढंग से आबादी पट्टा वितरण को रद्द करने की मांग की गई है. साथ ही अपात्रों की जगह पात्रों को भूमि देने की मांग भी रखी गई है.

सरपंच पर गंभीर आरोप

ग्रामीणों का क्या है आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव मिलकर लगातार कुछ मामलों में मनमानी कर रहे हैं. जिस जमीन का पट्टा वितरण किया गया है, वह सरकारी जमीन है. सरपंच ने सरकारी जमीन को आबादी जमीन घोषित कर 51 लोगों को आबादी पट्टा दे दिया है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त

बिना बैठक और बिना जानकारी बांटे गए पट्टे
ग्रामीणों का कहना है कि पट्टा वितरण से पहले गांव में किसी प्रकार की कोई भी बैठक या सहमति नहीं ली गई है. और अपात्रों को भी आबादी पट्टा दे दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार उन्हे इस कार्य की जानकारी पट्टा वितरण हो जाने के बाद उस लिस्ट से हुई जिसे सरपंच ने पंचायत में चस्पा किया था.

Intro:एंकर- जिले के ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच द्वारा शासकीय भूमि को आबादी घोषित करके गांव के 51 लोगों को आबादी पट्टा वितरण करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने तहसीलदार एसडीएम एवं कलेक्टर से की है।Body:ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच सचिव द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है और अब मनमानी की हद हो गई है गांव के सरकारी जमीन को आबादी जमीन घोषित कर 51 लोगों को आबादी पट्टा दे दिया गया है जिसकी लिस्ट पंचायत में चस्पा कर दी गई है गांव वासियों ने बताया कि आबादी जमीन देने गांव में किसी प्रकार की कोई भी बैठक या सहमति नहीं ली गई है और अपात्रों को आबादी दे दिया गया है जिसकी शिकायत हम तहसीलदार एसडीएम एवम कलेक्टर से किये है।Conclusion:ग्राम वासियों ने तहसीलदार के समक्ष 8 बिंदु पर शिकायत रखी जिसमें सरपंच द्वारा मनमानी ढंग से आबादी पट्टा वितरण को रद्द करने की मांग की एवं पात्रों की जगह पात्रों को भूमि देने की मांग की।
बाईट-1 तोप सिंह वर्मा(काला जैकेट) ग्रामीण
बाईट-2 संतोष वर्मा( लाल शर्त) ग्रामीण
बाईट-3 सुखित निषाद(टोपी वाला) ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.