ETV Bharat / state

बेमेतरा: हिंदू महासंघ महिला वाहिनी ने कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:41 PM IST

दीपावली पर्व के मद्देनजर बाजार में देवी-देवताओं की फोटो युक्त पटाखों की बिक्री जोरों शोरों से की जा रही है. इसे लेकर राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी ने अपत्ति जाहिर की है.

People of Hindu Federation handing over memorandum to Collector
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हिंदू महासंघ के लोग

बेमेतरा: हिंदू देवी देवताओं के फोटो युक्त पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ महिला वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल और एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी के लोग मौजूद रहे.

राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी ने कलेक्टर से मांग की है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर बाजार में देवी-देवताओं की फोटो युक्त पटाखों की बिक्री जोरों शोरों से की जा रही है. इस पर तत्काल रोक लगाया जाए जिससे जिससे लोगों की भावनाएं आहत न हो. ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि दीपावली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है. ऐसे में जिस देवी-देवताओं की हम पूजा करते हैं उन्हीं को अपमान पूर्वक उपयोग में लाया जाना उचित नहीं है.

पढ़ें: यह दिवाली ईको फ्रेंडली दीये वाली, सीएम हाउस में भी बिखेरेंगे रोशनी

14 नवंबर को मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार

रोशनी का त्योहार दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. कहते हैं इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में उनका स्वागत घी के दीपक जलाकर किया था. इस साल दीपावली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा. दीपावली से पहले मार्केट पूरी तरह सजकर तैयार हो गए है.

बेमेतरा: हिंदू देवी देवताओं के फोटो युक्त पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ महिला वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल और एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी के लोग मौजूद रहे.

राष्ट्रीय हिंदू महासंघ महिला वाहिनी ने कलेक्टर से मांग की है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर बाजार में देवी-देवताओं की फोटो युक्त पटाखों की बिक्री जोरों शोरों से की जा रही है. इस पर तत्काल रोक लगाया जाए जिससे जिससे लोगों की भावनाएं आहत न हो. ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि दीपावली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है. ऐसे में जिस देवी-देवताओं की हम पूजा करते हैं उन्हीं को अपमान पूर्वक उपयोग में लाया जाना उचित नहीं है.

पढ़ें: यह दिवाली ईको फ्रेंडली दीये वाली, सीएम हाउस में भी बिखेरेंगे रोशनी

14 नवंबर को मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार

रोशनी का त्योहार दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. कहते हैं इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में उनका स्वागत घी के दीपक जलाकर किया था. इस साल दीपावली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा. दीपावली से पहले मार्केट पूरी तरह सजकर तैयार हो गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.