बेमेतरा: प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को शिवनाथ नदी के अमलडीह घाट में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर उसकी पहचान की जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.
पुलिस के मुताबिक मृतक गजेंद्र की पत्नी से मंतराम का प्रेम प्रसंग था. गजेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए मंतराम ने गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शिवनाथ नदी के अमलडीह घाट में फेंक दिया.
मामला 5 जनवरी का है जब गजेंद्र सोनवानी मेला देखने चक्रवाय आया हुआ था, तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपी मंतराम और उसके दोस्त दिलेश्वर ने गजेंद्र को शराब पिलाई और विवाद के बाद गमछे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.
मृतक गजेंद्र सोनवानी (उम्र 33) बोरसी थाना भाटापारा का रहने वाला था. जांच में हत्या का मामला सामने आने के बाद आरोपी मंतराम और दिलेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.