बेमेतरा : महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. सभी भक्त भोलेनाथ की पूजा करने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही शिवालयों में अभिषेक,हवन,पूजा का कार्यक्रम चल रहा है. जिले के भद्रकाली मंदिर के शीर्ष में विराजे शिव धाम प्रसिद्ध स्वयंम्भू शिव मंदिर मरका भुईफोड़ महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखी गई है. जिले भर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा,दिनभर अभिषेक का दौर चला ,भक्तों के लिए मंदिरों में भंडारा की व्यवस्था भी की गई है.
महाशिवरात्रि के अवसर पर नवागढ़ मरका और नगर के पिकरी वार्ड में मेला का आयोजन भी किया जा रहा है.