ETV Bharat / state

साजा नगर पंचायत: कांग्रेस के गढ़ में मूलभूत समस्याओं का अंबार - नगरीय निकाय चुनाव

साजा विधानसभा शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रही है. नगर पंचायत और सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा रहता है. 15 वार्ड वाले साजा में कुल 4200 मतदाता हैं. जिसमें 2161 पुरुष और 2039 महिला मतदाताओं की संख्या है. साजा नगर पंचायत के वार्डों में सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है.

saja Nagar Panchayat
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:43 PM IST

बेमेतरा: साजा नगर पंचायत बेमेतरा जिले की सबसे प्रमुख नगर पंचायत और कांग्रेस का गढ़ माना जाती है. साजा क्षेत्र टमाटर उत्पादन के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. साजा नगर पंचायत कृषि प्रधान इलाका है. साजा से सटे मौहाभाठा गांव से प्रदेश के कृषि मंत्री भी आते हैं. साजा क्षेत्र शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है.

कांग्रेस के गढ़ में मूलभूत समस्याओं का अंबार

साजा नगर पंचायत के ज्यादातर वार्डों में किसानों की जनसंख्या ज्यादा है, कुछ व्यपारी वर्ग के लोग भी रहते हैं. साजा नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आई, फिलहाल इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं.

साजा विधानसभा शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. नगर पंचायत और सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा रहता है. 15 वार्ड वाले साजा में कुल 4200 मतदाता हैं. जिसमें 2161 पुरुष और 2039 महिला मतदाताओं की संख्या है. साजा नगर पंचायत के वार्डों में सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है. शहर से जल निकासी भी यहां की प्रमुख समस्या है. शहर में पेयजल संकट के साथ तमाम वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है.

बेमेतरा: साजा नगर पंचायत बेमेतरा जिले की सबसे प्रमुख नगर पंचायत और कांग्रेस का गढ़ माना जाती है. साजा क्षेत्र टमाटर उत्पादन के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. साजा नगर पंचायत कृषि प्रधान इलाका है. साजा से सटे मौहाभाठा गांव से प्रदेश के कृषि मंत्री भी आते हैं. साजा क्षेत्र शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है.

कांग्रेस के गढ़ में मूलभूत समस्याओं का अंबार

साजा नगर पंचायत के ज्यादातर वार्डों में किसानों की जनसंख्या ज्यादा है, कुछ व्यपारी वर्ग के लोग भी रहते हैं. साजा नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आई, फिलहाल इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं.

साजा विधानसभा शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. नगर पंचायत और सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा रहता है. 15 वार्ड वाले साजा में कुल 4200 मतदाता हैं. जिसमें 2161 पुरुष और 2039 महिला मतदाताओं की संख्या है. साजा नगर पंचायत के वार्डों में सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई की है. शहर से जल निकासी भी यहां की प्रमुख समस्या है. शहर में पेयजल संकट के साथ तमाम वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है.

Intro:नगर पंचायत साजा (प्रोफाइल )
बेमेतरा जिले के सबसे प्रमुख नगर पंचायतो में से एक साजा है जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है एवम टमाटर उत्पादन के लिए पूरे भारत मे इसकी अलग पहचान है। बता दे साजा से सटे ग्राम मौहाभाठा प्रदेश के कृषि मंत्री एवम कांग्रेस के दिग्गज नेता रविन्द्र चौबे का गृह ग्राम है और उनका परिवारों दशकों से इस सीट पर दबदबा बना हुआ है।साजा नगर पंचायत में अधिकतर वार्डो में कृषकों की जनसंख्या ज्यादा है कुछ व्यपारी वर्ग है।Body:साजा नगर पंचायत 2003 में अस्तित्व में आया यहाँ टोटल 15 वार्ड है। साजा नगर पंचायत कांग्रेस की सरोज देवी टावरी प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष बनी जिसके बाद भाजपा की पुष्पा देवी वर्मा हरिशंकर टावरी एवम कांग्रेस के मनोज जायसवाल वर्तमान में अध्यक्ष है।Conclusion:साजा विधानसभा शुरू से ही कांग्रेसियो का गढ़ रहा है यहाँ जनपद पंचायत नगर पंचायत एवम सेवा सहकारी समिति के चुनाव में कांग्रेस का दबदबा रहा है ।15 वार्ड वाले साजा में कुल 4200 मतदाता है जिसमे2161 पुरुष 2039 महिला मतदाता है । साजा नगर पंचायत के वार्डो में सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई का आभाव है दूसरी समस्या जल निकासी की है खेलकूद मैदान नही है पेयजल संकट है वार्डो अब तक मूलभूत विकास नही हुआ है शैक्षकीक संसाधन की कमी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.