बेमेतरा: जिले का प्रमुख नगर नवागढ़, बेमेतरा और मुंगेली के बीच में स्थित है. यह प्राचीन नगरी है, जो अपने आप में पुरातात्विक इतिहास को समेटे हुए है. कल्चुरी काल में 36 गढ़ में नवागढ़ प्रमुख नगर हुआ करता था. नवागढ़ को मंदिरों का गढ़ भी कहा जाता है.
नगर के आसपास की भूमि काफी उपजाऊ है, लेकिन सिंचाई की समस्या होने के कारण यहां के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 2004 में पहली बार नगर पंचायत के चुनाव हुआ. जिसमें सीताराम गेडकर यहां के पहले अध्यक्ष चुनकर आए. नगर पंचायत के चुनाव में शुरू से बीजेपी का दबदबा रहा है. नवागढ़ नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जिसकी कुल जनसंख्या 10541 है. इसमें 7728 मतदाता हैं, मतदाताओं में 3763 पुरुष और 3965 महिला मतदाताओं की संख्या है.
नगर में संकरी सड़कें और तंग गलियों से लोग परेशान हैं. संकरी सड़कें होने के कारण नालियों की साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है. जल निकासी भी शहर की प्रमुख समस्या है. लोग बिजली कटौती से काफी परेशान हैं. शहर का जलस्तर काफी नीचे है. नगर में 200 फिट तक जल ही नहीं है. जिससे लोगों को गर्मी में भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ता है.