बेमेतरा: ये तो आप जानते ही हैं कि चुनाव आते ही प्रत्याशियों मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के तरकीबें अपनाते हैं. लेकिन कार्यकर्ताओं को अपनी तरफ करने के लिए अगर कोई उम्मीदवार गाना गाने लगे तो. ऐसा नजारा भवानी वाटिका में देखने को मिला, जहां भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को उत्साह से भरने के लिए गाना गाया.
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में गाना गाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. विजय बघेल ने 'मोर संग चलो रे मोर संग चलो ना' गाना गाकर कार्यक्रम में समा बांधा. इस गाने के जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनका साथ देने की अपील भी की.
कार्यकर्ताओं से की अपील
कार्यकर्ताओं से बघेल ने कहा कि अगर आप (कार्यकर्ता) मेहनत करना बंद कर देंगे, तो आज ही हमारी कुर्सी चली जाएगी. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं. 20-25 दिन अच्छे से मेहनत करना है. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और अवधेश चंदेल उपस्थित रहे.