बेमेतरा: लोकसभा चुनाव के नतीजे के लिए कृषि उपज मंडी को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां जिले के तीन विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के मतों की गिनती की जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना कार्य के लिए 1600 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
मतगणना के लिए तीनों विधानसभाओं के कक्षों के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. हर टेबल में माइक्रोआब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई हैं. प्रति टेबलों की निगरानी के लिए 1-1 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि होंगे. मतगणना स्थल में किसान शासकीय सेवक उपभोक्ता बाजार गेट से प्रवेश करेंगे. अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधि दुर्ग रोड गेट से प्रवेश करेंगे.
मतगणना स्थल पर जालीनुमा बेरिकेट लगाये गए हैं, जहां बीएसएफ के जवान और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती होगी. मतगणना प्रकिया की निरंतर विडियोग्राफी से निगरानी होगी.
बता दें कि बेमेतरा विधानसभा की गणना 20 राउंड, नवागढ़ विधानसभा की गणना 22 राउंड और साजा विधानसभा की गणना 21 राउंड में होगी.