ETV Bharat / state

बेमेतरा जिले में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,2 बजे तक खुलेंगी दुकानें - Corona in Bemetara

बेमेतरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि, पहले की तरह आवश्यक जरूरतों को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी.

लॉकडाउन , lockdown
बेमेतरा जिले में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:46 PM IST

बेमेतराः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. बेमेतरा में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. अब 17 मई से लेकर 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेगी. वहीं सप्ताह में रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. कलेक्टर ने कहा है कि इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कार्यक्रम में केवल 10 लोग हो सकते हैं शामिल

कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रहेंगी. वहीं ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से शराब होम डिलीवरी की जाएगी. इस दौरान सभी धार्मिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. स्कूल, कॉलेज पूरी तरह बंद रहेगी. रैलियां जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. लॉकडाउन के बीच पान दुकानें बंद रहेगी. थोक मंडियों में आम लोगों के आवागमन प्रतिबंधित जारी रहेगा. वहीं विवाह, अंत्योष्टि, गृह प्रवेश, दशगात्र और अंतिम संस्कार में 10 लोगों शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेगी. जिले से बाहर जाने वालों को ई पास लेना अनिवार्य होगा. कलेक्टर ने बताया कि रेलवे टिकट और परीक्षा प्रवेश पत्र को ई-पास की जगह उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन पहरा लागू रहेगा. कलेक्टर ने जिलेवासियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की है. साथ ही उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बेमेतराः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. बेमेतरा में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. अब 17 मई से लेकर 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेगी. वहीं सप्ताह में रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. कलेक्टर ने कहा है कि इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कार्यक्रम में केवल 10 लोग हो सकते हैं शामिल

कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रहेंगी. वहीं ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से शराब होम डिलीवरी की जाएगी. इस दौरान सभी धार्मिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. स्कूल, कॉलेज पूरी तरह बंद रहेगी. रैलियां जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. लॉकडाउन के बीच पान दुकानें बंद रहेगी. थोक मंडियों में आम लोगों के आवागमन प्रतिबंधित जारी रहेगा. वहीं विवाह, अंत्योष्टि, गृह प्रवेश, दशगात्र और अंतिम संस्कार में 10 लोगों शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेगी. जिले से बाहर जाने वालों को ई पास लेना अनिवार्य होगा. कलेक्टर ने बताया कि रेलवे टिकट और परीक्षा प्रवेश पत्र को ई-पास की जगह उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन पहरा लागू रहेगा. कलेक्टर ने जिलेवासियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की है. साथ ही उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.