ETV Bharat / state

बेमेतरा में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकान खुलने के समय पर भी परिवर्तन

जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. 2 अगस्त तक लॉकडाउन किया था. जिसकी अवधि बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है.

Lockdown extended till 6 August
बेमेतरा में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:21 AM IST

बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 2 अगस्त तक यहां लॉकडाउन किया था. लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 6 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं दुकान के संचालन का समय भी परिवर्तन किया गया है. अब सुबह 6 बजे से 10 बजे तक छूट प्राप्त जरूरी सामानों के दुकानें ही संचालित होंगे.

बेमेतरा कलेक्टर ने जारी आदेश में लिखा कि बेमेतरा जिला में विगत दिवस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अत्यधिक इजाफा देखा गया हैं, वही जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. इसके नियंत्रण हेतु लॉकडाउन अवधि बढ़ाना जरूरी हो गया है. इसलिए इसकी समय सीमा में वृद्धि करते हुए 6 अगस्त की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है. वहीं इन अवधि में जरूरी समानों के दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी. बता दें कि किराना, डेयरी, मेडिकल, कृषि और बैंकिंग से जुड़े कारोबार को लॉकडाउन में छूट दी गई है.

Order issued
जारी आदेश

पढ़ें: नक्सलियों को ग्रामीणों का करारा जवाब, शहीदी सप्ताह का विरोध करते हुए जलाए बैनर

प्रदेश में रोज सैकड़ों मामले

गुरुवार को प्रदेश में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार 856 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. मौत का कुल आंकड़ा 51 हो गया है. राजधानी के 31 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. इनमें से 30 CAF के जवान और डायल 112 का एक स्टाफ शामिल है.

बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 2 अगस्त तक यहां लॉकडाउन किया था. लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 6 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं दुकान के संचालन का समय भी परिवर्तन किया गया है. अब सुबह 6 बजे से 10 बजे तक छूट प्राप्त जरूरी सामानों के दुकानें ही संचालित होंगे.

बेमेतरा कलेक्टर ने जारी आदेश में लिखा कि बेमेतरा जिला में विगत दिवस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अत्यधिक इजाफा देखा गया हैं, वही जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. इसके नियंत्रण हेतु लॉकडाउन अवधि बढ़ाना जरूरी हो गया है. इसलिए इसकी समय सीमा में वृद्धि करते हुए 6 अगस्त की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है. वहीं इन अवधि में जरूरी समानों के दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी. बता दें कि किराना, डेयरी, मेडिकल, कृषि और बैंकिंग से जुड़े कारोबार को लॉकडाउन में छूट दी गई है.

Order issued
जारी आदेश

पढ़ें: नक्सलियों को ग्रामीणों का करारा जवाब, शहीदी सप्ताह का विरोध करते हुए जलाए बैनर

प्रदेश में रोज सैकड़ों मामले

गुरुवार को प्रदेश में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार 856 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. मौत का कुल आंकड़ा 51 हो गया है. राजधानी के 31 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. इनमें से 30 CAF के जवान और डायल 112 का एक स्टाफ शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.