बेमेतराः जिले के पडकीडीह में मंगलवार को बंद इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने नवागढ़ और बेमेतरा की फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया है.
फायर ब्रिगेड के सहयोग से बुझाई आग
पूरी घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है. पड़कीडीह के ममता इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी. सूचना पर नवागढ़ और बेमेतरा के फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दुकान में रखे सभी सामान जल गए हैं.
रायपुर में पोहा गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
आग से करीब 20 लाख का नुकसान
ममता इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक ने बताया कि दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. आग से दुकान में रखे कूलर, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मसीन सहित बिजली के अन्य उपकरण जलकर राख हो गए. संचालक ने आग से करीब 20 लाख रुपए के सामान जलने का अनुमान जताया है. दुकानदार ने बताया कि आग कैसे लगी यह अब तक समझ में नहीं आ रहा है.