बेमेतरा: दाढ़ी उप तहसील से जुड़े गांवों के कोटवारों ने मंगलवार को बेमेतरा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कोटवारों ने दाढ़ी उप तहसील में कोटवार मुख्यालय बनाने और ठंड से बचने के लिए शासन की योजना के तहत गर्म कोट और अन्य सामान देने की मांग की है. इस दौरान संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, शिव कुमार चौहान समेत कई कोटवार शामिल रहे.
कोटवार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तहसील शाखा बेमेतरा के कोटवारों की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में ग्राम दाढ़ी क्षेत्र के छिरहा, कठौतिया, नवागांव, नगपुरा समेत अन्य गांव के कोटवार शामिल हुए थे, जिसमें दाढ़ी कार्यालय को मुख्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. कोटवारों का कहना है कि उन्हें अटेंडेंस लगाने समेत अन्य काम के लिए बेमेतरा कार्यालय आना पड़ता है. गांव में कोटवार मुख्यालय बनने से कोटवारों को सुविधा होगी.
15 साल से नहीं मिला गर्म कोर्ट
ज्ञापन के माध्यम से कोतवालों ने बताया कि उन्हें शासन की योजना के तहत हर 3 साल में रात में ड्यूटी करने के दौरान ठंड से बचाव के लिए शासन की ओर से गर्म कपड़ा दिया जाना है, लेकिन पिछले 15 साल से उन्हें गर्म कोट नहीं मिला है और पुराना कोट पूरी तरह से खराब हो गया है. उनका कहना है कि नया कोट नहीं मिल पाने के कारण वे पुराना-फटा कोट पहनने के लिए मजबूर हैं. इसके अलावा कोटवारों ने नियमित तौर पर वर्दी और सिलाई का फंड नहीं दिए जाने की बात भी ज्ञापन में लिखी है.