ETV Bharat / state

बेमेतरा : विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कोटवार, सौंपा ज्ञापन - कोटवार

बेमेतरा : तहसील के कोटवार मालगुजारी शासन काल में मिले जमीन के मालिकाना हक और समय पर मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर महादेव कावरे से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा और शासन से मिलने वाली सुविधाओं की ओर ध्यानाकर्षित किया.

कोटवार संघ
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 11:19 AM IST

कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, माननीय न्यायालय और शासन के आदेश के बाद भी मालगुजारी शासन में मिले भूमि के मालिकाना हक तहसीलदार और पटवारी के बीच पेंच के कारण हमें नहीं दिया जा रहा है, जो हमारे साथ अन्याय है. मालिकाना हक नहीं मिलने से हम उस जमीन का सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उसी प्रकार जून 2018 में हुए मानदेय संशोधन का अब तक लाभ नहीं मिल पाया है'.

वीडियो

ये हैं कोटवारों की मांगें

  • मानदेय संशोधन
  • विधानसभा चुनाव में किए कार्य का भत्ता
  • गर्म कोट सिलाई का खर्चा
  • मालगुजारी शासन काल में मिले जमीन का मालिकाना हक

कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, माननीय न्यायालय और शासन के आदेश के बाद भी मालगुजारी शासन में मिले भूमि के मालिकाना हक तहसीलदार और पटवारी के बीच पेंच के कारण हमें नहीं दिया जा रहा है, जो हमारे साथ अन्याय है. मालिकाना हक नहीं मिलने से हम उस जमीन का सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उसी प्रकार जून 2018 में हुए मानदेय संशोधन का अब तक लाभ नहीं मिल पाया है'.

वीडियो

ये हैं कोटवारों की मांगें

  • मानदेय संशोधन
  • विधानसभा चुनाव में किए कार्य का भत्ता
  • गर्म कोट सिलाई का खर्चा
  • मालगुजारी शासन काल में मिले जमीन का मालिकाना हक
Intro:मालगुजारी शासन काल मे मिले जमीन के मालिकाना हक कें लिए कोटवारो ने की कलेक्टर से मुलाकात

समय पर मानदेय और जमीन के मालिकाना हक के लिए कलेटोरेट पहुँचे कोटवार

बेमेतरा 6मार्च

तहसील के कोटवारों ने मालगुजारी शासन काल मे मिले जमीन के मालिकाना हक और समय पर मानदेय सहित विभिन्न्न मांगो को लेकर कलेटोरेट पहुँचे जहाँ कलेक्टर महादेव कावरे से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा एवम शासन से मिलने वाली सुविधाओं की ओर ध्यानाकर्षित किया।

कोटवार एशोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के बैनर तले तहसील के कोटवारों ने मानदेय संसोधन विधानसभा चुनाव में किये कार्य के भत्ता गर्म कोट सिलाई का खर्चा मालगुजारी शासन काल मे मिले जमीन का मालिकाना हक सहित तमाम मांगो को लेकर कलेक्टोरेट पहुँचे।

कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया माननीय न्यालय और शासन के आदेश के बाद भी मालगुज़ारी शासन में मिले भूमि का मालिकाना हक तहसीलदार और पटवारी के बीच पेच के कारण हमें नही दिया जा रहा है जो हमारे साथ अन्याय है मालिकाना हक नही मिलने से हम उस जमीन का सही उपयोग नही कर पा रहे है उसी प्रकार जून 2018 में हुए मानदेय संसोधन का अब तक लाभ नही मिल पाया है।




Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.