ETV Bharat / state

बेमेतरा: ठेकेदार पर अस्पताल निर्माण में खराब सामान और नाबालिगों से काम लिए जाने का आरोप

बेमेतरा के खंडसरा गांव में 2 करोड़ 43 लाख की लागत से समुदायिक स्वास्थय केंद्र बनाया जा रहा है, जहां गांव के सरपंच ने ठेकेदार पर खराब सामान के उपयोग और नाबालिगों से काम करवाने का आरोप लगाया है.

bemetara hospital construction
खंडसरा में अस्पताल निर्माण
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 6:14 PM IST

बेमेतरा: जिले के ग्राम खंडसरा में छतीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 2 करोड़ 43 लाख की लागत से समुदायिक स्वास्थय केंद्र बना रहा है, जिसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रहा है. सरपंच का आरोप है कि ठेकेदार लापरवाह है. यहां अस्पताल के निर्माण में नाबालिगों से काम लिया जा रहा है. सरपंच का कहना है कि अस्पताल निर्माण में निम्न क्वॉलिटी के सामानों का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर सरंपच ने निर्माण कार्य के जांच की मांग की है.

खंडसरा में अस्पताल निर्माण

सरपंच नरोत्तम जायसवाल ने बताया कि करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे अस्पताल भवन में ठेकेदार मनमानी कर रहा है. निर्माण में खराब क्वॉलिटी के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. वहीं ढांचे के हिस्सों में सरिया बाहर उभर कर दिखने लगा है. इसके साथ ही नाबालिगों से काम कराया जा रहा है, इस बात का खुलासा तब हुआ जब निर्माण कार्य करते हुए एक नाबालिग लड़की छत से गिर गई. उसके कमर पर फ्रेक्चर है, जिसका इलाज बेमेतरा के अस्पताल में जारी है.

bemetara hospital construction
छत का उखड़ा पलास्टर

विभागीय बोर्ड में राशि के आंकड़ों में हुई हेर-फेर

अस्पताल भवन का भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया था, जिसमें निर्माण कार्य की लागत 243 लाख 32 हजार है. वहीं वर्तमान में लगे विभागीय बोर्ड में निर्माण कार्य की लागत 223 लाख 83 लाख रुपए दर्शायी गई है. अब दोनों में से कौन सही है ये तो विभाग ही बता पाएगा.

bemetara hospital construction
ढांचे से दिख रही सरिया

पढ़ें- स्कूल में मरम्मत कार्य के खिलाफ बीजेवाईएम ने खोला मोर्चा, नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप

यह पहला मामला नहीं है, जब किसी सरकारी काम में अनियमितता पाई गई हो. प्रदेश के कई जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. छात्रावास निर्माण, मंडी निर्माण, स्कूल निर्माण, सड़क निर्माण सहित कई इंफ्रास्ट्रक्चरों के निर्माण में फर्जीवाड़े और लापरवाही करने की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है. अधिकारी-कर्मचारी ऐसे मामलों में कई बार जवाब नहीं देते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

बेमेतरा: जिले के ग्राम खंडसरा में छतीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 2 करोड़ 43 लाख की लागत से समुदायिक स्वास्थय केंद्र बना रहा है, जिसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रहा है. सरपंच का आरोप है कि ठेकेदार लापरवाह है. यहां अस्पताल के निर्माण में नाबालिगों से काम लिया जा रहा है. सरपंच का कहना है कि अस्पताल निर्माण में निम्न क्वॉलिटी के सामानों का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर सरंपच ने निर्माण कार्य के जांच की मांग की है.

खंडसरा में अस्पताल निर्माण

सरपंच नरोत्तम जायसवाल ने बताया कि करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे अस्पताल भवन में ठेकेदार मनमानी कर रहा है. निर्माण में खराब क्वॉलिटी के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. वहीं ढांचे के हिस्सों में सरिया बाहर उभर कर दिखने लगा है. इसके साथ ही नाबालिगों से काम कराया जा रहा है, इस बात का खुलासा तब हुआ जब निर्माण कार्य करते हुए एक नाबालिग लड़की छत से गिर गई. उसके कमर पर फ्रेक्चर है, जिसका इलाज बेमेतरा के अस्पताल में जारी है.

bemetara hospital construction
छत का उखड़ा पलास्टर

विभागीय बोर्ड में राशि के आंकड़ों में हुई हेर-फेर

अस्पताल भवन का भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया था, जिसमें निर्माण कार्य की लागत 243 लाख 32 हजार है. वहीं वर्तमान में लगे विभागीय बोर्ड में निर्माण कार्य की लागत 223 लाख 83 लाख रुपए दर्शायी गई है. अब दोनों में से कौन सही है ये तो विभाग ही बता पाएगा.

bemetara hospital construction
ढांचे से दिख रही सरिया

पढ़ें- स्कूल में मरम्मत कार्य के खिलाफ बीजेवाईएम ने खोला मोर्चा, नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप

यह पहला मामला नहीं है, जब किसी सरकारी काम में अनियमितता पाई गई हो. प्रदेश के कई जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. छात्रावास निर्माण, मंडी निर्माण, स्कूल निर्माण, सड़क निर्माण सहित कई इंफ्रास्ट्रक्चरों के निर्माण में फर्जीवाड़े और लापरवाही करने की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है. अधिकारी-कर्मचारी ऐसे मामलों में कई बार जवाब नहीं देते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.