बेमेतरा: कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार नवरात्र के रंग भी फीके रहेंगे. बेमेतरा में मां शीतला मंदिर, भद्रकाली मंदिर सहित कई देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश इस साल प्रज्जवलित होंगी. ऐसा करने का फैसला मंदिर समितियों ने लिया है. इसके विकल्प में सामूहिक ज्योति प्रज्जवलित करने का निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र में भी मंदिर समिति ने शासन के दिए गए निर्देश के तहत मनोकामना ज्योति प्रज्वलित नहीं की थी. मंदिर समिति ने एक सामूहिक ज्योति ही प्रज्वलित की थी. शासन-प्रशासन ने दुर्गा प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि अन्य वर्षों की तरह इस बार नवरात्र में किसी तरह की रौनक नहीं होगी. देवी मंदिर समिति के लोग एक ज्योति प्रज्जवलित करेंगे और कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा-पाठ किया जाएगा.
मंदिर समिति के सदस्य उत्तम चंद महेश्वरी महेश शर्मा और अजीत छाबड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. दशहरे में भी रावण दहन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के हजारों केस सामे आए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 23 हजार 324 हो चुकी है. इनमें से 93 हजार 731 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 37 हजार 982 है.