ETV Bharat / state

बेमेतरा: लॉकडाउन में थमी सिंचाई योजनाएं हुईं शुरू - bemetara

लॉकडाउन के कारण बंद हुई जल संसाधन विभाग की योजनाएं फिर से शुरू हो गई हैं. नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छुइया नाला बाढ़ नियंत्रण, नांदल-खैरी एनीकट, टेमरी उद्वहन सिंचाई योजना के तहत नहर का काम और चक्रवाय-तुमा बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत तट सुरक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है.

irrigation schemes started in lockdown at bemetara
लॉकडाउन में थमी सिंचाई योजनायें हुई प्रारंभ
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:20 PM IST

बेमेतरा: लॉकडाउन के कारण बंद हुई जल संसाधन विभाग की योजनाएं लॉकडाउन के दूसरे चरण में सशर्त अनुमति मिलते ही शुरू हो गई है. बेमेतरा के साजा विधानसभा की गब्दी व्यपवर्तन योजना, नर्मदा व्यपवर्तन योजना, झिपनिया व्यपवर्तन योजना, अकलवारा एनीकट, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत मरजादपुर जलाशय के नहर का रिमॉडलिंग और लाइनिंग का काम, देवरबीजा पिकअप वियर, शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना की नहर का निस्तारीकरण और लाइनिंग का कार्य और नवागढ़ विधानसभा में छुइया नाला बाढ़ नियंत्रण, नांदल-खैरी एनीकट, टेमरी उद्वहन सिंचाई योजना का नहर कार्य और चक्रवाय-तुमा बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत तट सुरक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है.

irrigation schemes started in lockdown at bemetara
लॉकडाउन में थमी सिंचाई योजनाएं हुईं शुरू

गांव और शहर रहेंगे सुरक्षित

इन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने से खरीफ सीजन में वर्तमान सिंचाई के अतिरिक्त सिंचाई रकबे में वृद्धि होगी और एनीकटों के निर्माण भू-जल संवर्धन, निस्तारी और नदी के दोनों किनारों पर किसान खुद के साधन से सब्जी और फसल ले सकेंगे. बाढ़ नियंत्रण कार्य से नदी और नालों के कटाव को रोका जा सकेगा, जिससे गांव और शहर सुरक्षित रहेंगे.

बेमेतरा: लॉकडाउन के कारण बंद हुई जल संसाधन विभाग की योजनाएं लॉकडाउन के दूसरे चरण में सशर्त अनुमति मिलते ही शुरू हो गई है. बेमेतरा के साजा विधानसभा की गब्दी व्यपवर्तन योजना, नर्मदा व्यपवर्तन योजना, झिपनिया व्यपवर्तन योजना, अकलवारा एनीकट, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत मरजादपुर जलाशय के नहर का रिमॉडलिंग और लाइनिंग का काम, देवरबीजा पिकअप वियर, शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना की नहर का निस्तारीकरण और लाइनिंग का कार्य और नवागढ़ विधानसभा में छुइया नाला बाढ़ नियंत्रण, नांदल-खैरी एनीकट, टेमरी उद्वहन सिंचाई योजना का नहर कार्य और चक्रवाय-तुमा बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत तट सुरक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है.

irrigation schemes started in lockdown at bemetara
लॉकडाउन में थमी सिंचाई योजनाएं हुईं शुरू

गांव और शहर रहेंगे सुरक्षित

इन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने से खरीफ सीजन में वर्तमान सिंचाई के अतिरिक्त सिंचाई रकबे में वृद्धि होगी और एनीकटों के निर्माण भू-जल संवर्धन, निस्तारी और नदी के दोनों किनारों पर किसान खुद के साधन से सब्जी और फसल ले सकेंगे. बाढ़ नियंत्रण कार्य से नदी और नालों के कटाव को रोका जा सकेगा, जिससे गांव और शहर सुरक्षित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.