बेमेतरा: लॉकडाउन के कारण बंद हुई जल संसाधन विभाग की योजनाएं लॉकडाउन के दूसरे चरण में सशर्त अनुमति मिलते ही शुरू हो गई है. बेमेतरा के साजा विधानसभा की गब्दी व्यपवर्तन योजना, नर्मदा व्यपवर्तन योजना, झिपनिया व्यपवर्तन योजना, अकलवारा एनीकट, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत मरजादपुर जलाशय के नहर का रिमॉडलिंग और लाइनिंग का काम, देवरबीजा पिकअप वियर, शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना की नहर का निस्तारीकरण और लाइनिंग का कार्य और नवागढ़ विधानसभा में छुइया नाला बाढ़ नियंत्रण, नांदल-खैरी एनीकट, टेमरी उद्वहन सिंचाई योजना का नहर कार्य और चक्रवाय-तुमा बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत तट सुरक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है.
गांव और शहर रहेंगे सुरक्षित
इन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने से खरीफ सीजन में वर्तमान सिंचाई के अतिरिक्त सिंचाई रकबे में वृद्धि होगी और एनीकटों के निर्माण भू-जल संवर्धन, निस्तारी और नदी के दोनों किनारों पर किसान खुद के साधन से सब्जी और फसल ले सकेंगे. बाढ़ नियंत्रण कार्य से नदी और नालों के कटाव को रोका जा सकेगा, जिससे गांव और शहर सुरक्षित रहेंगे.