बेमेतरा: साजा ब्लॉक के जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार ने भेंडरवानी ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश वर्मा को निलंबित कर दिया है. सचिव सुरेश वर्मा पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने का आरोप है. फिलहाल सीईओ ने सुरेश की जगह बेलतरा ग्राम पंचायत के सचिव मोहेंद्र साहू को भेंडरवानी पंचायत सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
इस वजह से हुए निलंबित
सुरेश वर्मा पर वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान नहीं करने और कार्यलय से अनुपस्थित रहने का आरोप है. फिलहाल जबतक किसी नए सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती है, बेलतरा के सचिव मोहेंद्र साहू सुरेश वर्मा का काम देखेंगे. निलंबन के दौरान सुरेश वर्मा को जनपद पंचायत साजा कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.
लंबे समय से आ रही थी शिकायत
इसके अलावा नगर पंचायत के बस स्टैंड में गंदगी की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर महादेव कावरे ने स्वच्छता निरीक्षक गिरधारी सिन्हा को भी निलंबित कर दिया है. मामले में लापरवाही को लेकर सीएमओ ने गिरधारी सिन्हा को जमकर फटकार लगाई है.