ETV Bharat / state

बेमेतरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कबीर पंथ के कार्यक्रम में हुए शामिल - Smriti Sant Samagam Mela

बेमेतरा के लोलेसरा में पंथ हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री भी शामिल हुए.

कबीर संत समाज
कबीर संत समाज
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 9:05 PM IST

बेमेतरा : नगर के लोलेसरा बैजी में पंथ हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेले की शुरुआत हुई. कबीर पंथ के धर्मगुरू प्रकाशमुनि नाम साहब की रैली का स्वागत परंपरागत नृत्यों के साथ हुआ. इस मेले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और विधायक आशीष छाबड़ा सहित नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे भी शामिल हुए.

बेमेतरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

ये आयोजन बेमेतरा के लोलेसरा में 25 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा. कबीर धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहब के बेमेतरा पहुंचने पर शहर से लेकर मेला स्थल लोलेसरा तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. वहीं महिलाओं ने 4 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकालकर प्रकाशमुनि नाम साहब की आरती उतारी.

पढ़ें : निर्दलीय पार्षद बनाएंगे कांग्रेस-बीजेपी की नगर सरकार!

बता दें की बेमेतरा के लोलेसरा में संत समागम मेले का लगातार 6वां साल है. हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं. ये कबीर पंथ का दामाखेड़ा के बाद दूसरा भव्य मेला है.

बेमेतरा : नगर के लोलेसरा बैजी में पंथ हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेले की शुरुआत हुई. कबीर पंथ के धर्मगुरू प्रकाशमुनि नाम साहब की रैली का स्वागत परंपरागत नृत्यों के साथ हुआ. इस मेले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और विधायक आशीष छाबड़ा सहित नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे भी शामिल हुए.

बेमेतरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

ये आयोजन बेमेतरा के लोलेसरा में 25 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा. कबीर धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहब के बेमेतरा पहुंचने पर शहर से लेकर मेला स्थल लोलेसरा तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. वहीं महिलाओं ने 4 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकालकर प्रकाशमुनि नाम साहब की आरती उतारी.

पढ़ें : निर्दलीय पार्षद बनाएंगे कांग्रेस-बीजेपी की नगर सरकार!

बता दें की बेमेतरा के लोलेसरा में संत समागम मेले का लगातार 6वां साल है. हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं. ये कबीर पंथ का दामाखेड़ा के बाद दूसरा भव्य मेला है.

Intro:एंकर-नगर के लोलेसरा बैजी में पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला का शुभारंभ हुआ, कबीर पंथ के धर्मगुरू प्रकाशमुनि नाम साहब की रैली का जगह जगह विभिन्न परंपरागत नृत्यों से स्वागत हुआ है रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवम क्षेत्र के विधायक आशीष छाबडा नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे शामिल हुए ।Body:मेला आयोजन बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा में 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक लगातार 4 दिनों तक चलेगा ।
कबीर धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहब के बेमेतरा पहुचने पर शहर से लेकर मेला स्थल लोलेसरा तक जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ,वही पंथ की महिलाओं ने 4 किलोमीटर तक लम्बी कलश यात्रा निकाली और आरती कर स्वागत किया ।Conclusion:आपको बता दे की बेमेतरा के लोलेसरा में संत समागम मेला का लगातार 6वा वर्ष है , यहाँ हर साल इस आयोजन में 1 लाख से 1लाख 50 हजार से ज्यादा लोंग आते है । यह कबीर पंथ का दामाखेड़ा के बाद दूसरा भव्य मेला है ।
Last Updated : Dec 25, 2019, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.