बेमेतरा: जिले लॉकडाउन का असर (impact of the lockdown दिखाई दिया). सड़क से लेकर मार्केट तक अधिकांश स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बेमेतरा (bemetara) जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन रविवार को सुबह से ही पुलिस मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी रही. सड़कों पर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बेमेतरा में लॉकडाउन के पहले दिन रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा. वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया है.वहीं लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने पुलिस सख्त नजर आ रही है.चौक-चौराहों में पुलिस की टीम तैनात रही. बेवजह घूमने वाले लोगों को उठक-बैठक करवाई गई.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
बेमेतरा के एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर बेमेतरा जिले में 40 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. दुकानें बंद हैं और सड़कों पर भी आवागमन नहीं के बराबर है.
बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 16 जिलों में लॉकडाउन
बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
बेमेतरा जिला में अब तक 8824 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिले में 2945 पॉजिटिव केस हैं. वहीं अबतक 107 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं.