बेमेतरा: अनंत चतुर्दशी के मौके पर मंगलवार को जिले में गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. नदी के तट पर युवाओं की टोलियों ने गणेश विसर्जन किया. लेकिन कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक गणेश विसर्जन में पहले की तरह रौनक इस बार नहीं दिखी. कई लोगों ने घर पर ही छोटे आकार के प्रतिमा बिठाई थी.
जिले में जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. शहर के लोगों ने शिवनाथ नदी में नाव में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया. इसके अलावा नवागढ़ में लोगों ने हांफ नदी में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया. गांव-गांव में बच्चों ने तलाब या जलाशयों में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया. शिवनाथ और सहायक नदियों में बाढ़ के हालात को देखते हुए नाव में लोग प्रतिमा का विसर्जन करते दिखे.
बिलासपुर: गणपति विसर्जन के दौरान लापरवाही, शासन-प्रशासन बेखबर
कोविड के मद्देनजर नहीं बने पंडाल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन की ओर से विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसके मुताबिक इस बार गणेश पर्व की धूम फिकी दिखाई दी. महामारी के मद्देनजर इस बार गणपति के पंडाल भी नहीं बने. बता दें कि गांव-गांव में बच्चों ने छोटे पंडाल जरूर बनाए थे. साथ ही कई लोगों ने घरों में छोटे आकार के गणपति बिठाए थे.
डीजे और बैंड पर रोक
गणेश उत्सव के साथ ही इस बार विसर्जन के दौरान डीजे, बैंड और चाइना लाइट की चकाचौंध भी देखने को नहीं मिली. इस बार का गणेश उत्सव इन सब चीजों से दूर रहा. लोगों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ सादगी से प्रतिमा का विसर्जन किया.