बेमेतरा: महिला कमांडो के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला कमांडो ने कलेक्टर से शिकायत की है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
पीड़ित महिला कमांडो ने पुलिस पर बदमाशों में साठ-गांठ होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की पूरी जानकारी पीड़िता ने कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी को देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
युवकों से हुई झड़प
पढ़ें : बेमेतरा: शादी का झांसा देकर करता रहा नाबालिग का शारीरिक शोषण, यूपी से गिरफ्तार
चंदनू चौकी के ग्राम झिरिया में महिला कमांडो ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध शराब बेच रहे गांव के युवकों को पकड़ा था. जिसके बाद युवकों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी, इस दौरान युवक ने महिला कमांडो से बदसलूकी करने लगे. महिला कमांडो ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
कलेक्टर से की शिकायत
महिला कमांडो ने बताया कि 'शिकायत के बाद भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. उनका कहना है कि पुलिस अवैध शराब बिक्री को रोकने में नाकाम है और इसी वजह से उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है. कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी से बात करने की बात कही है.