बेमेतरा: जिले में पिछले दो दिनों से हुई झमाझम बारिश से हाफ और शिवनाथ नदी उफान पर हैं. भारी बारिश की वजह से जहां एक ओर लोग परेशान हैं, वहीं कई जगह मौसम सुहाना हुआ है. लगातार हुई इस बारिश की वजह से जिले के कई गांवों में अंदर तक नदी का पानी भर गया है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.
नवागढ़ ब्लॉक के छिरहा गांव में हाफ नदी का पानी गांव में घुस गया है. मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई है. झमाझम हुई इस बारिश से एक ओर जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं खेतों में पानी भरने से किसान खुश नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है.
बमेतरा में 4 साल के बाद इतनी तेज बारिश हुई है. बारिश की वजह से नदी-नाले में आई बाढ़ को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बारिश से नवागढ़ क्षेत्र के गांवों के एनीकट में बाढ़ आई हुई है, जिसके वजह से छिरहा से दाढ़ी , बिरसींघी से मजगांव और मार्छिरहा बाईपास रोड बंद किया गया है.
ये है आकड़ें
- इस साल सबसे ज्यादा बारिश बेमेतरा तहसील में और न्यूनतम बारिश साजा तहसील में दर्ज हुई.
- बेमेतरा तहसील में इस साल 1403.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है, वहीं साजा तहसील में 424.0मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है.
- 1 जून से 8 सितंबर तक बेमेतरा में औसत वर्षा 802.6 मि.मी दर्ज की गई है.
- संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक बेरला तहसील में 690.0मि.मी बारिश हुई है.
- वहीं थानखम्हरिया तहसील में 907.2 मि.मी और नवागढ़ तहसील में 588.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है