ETV Bharat / state

बेमेतरा: खारुन नदी के पास अधजली अवस्था में मिली व्यापारी की लाश, इलाके में फैली सनसनी - खारुन नदी

खारुन नदी के पास से एक युवक की अधजला शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान बेरला के रहने वाले प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई है और यह पेशे से व्यापारी था.

व्यापारी की लाश
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 9:00 AM IST

बेमेतरा: जिले के धरसींवा में खारुन नदी के पास से एक युवक की अधजला शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान बेरला के रहने वाले प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई है और यह पेशे से व्यापारी था. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसतराई के निकट खारुन नदी किनारे अधजली अवस्था में एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई जो कि गांव सांकरा बेरला का रहने वाला था और यह जमीन खरीदी बिक्री का कारोबार करता था.

बता दें कि बेरला के सांकरा से संबंधित पखवाड़े भर में जलने की यह दूसरी घटना सामने आई है और दोनों ही घटना में एक ही आरोपी के होने का शक गहरा रहा है. पहली घटना 6 मार्च की है, जिसमें 10 साल की बच्ची को अज्ञात आरोपी ने केरोसिन डालकर आग लगाई थी अब उसी गांव के रहने वाले युवक प्रदीप की अधजली अवस्था में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बेमेतरा: जिले के धरसींवा में खारुन नदी के पास से एक युवक की अधजला शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान बेरला के रहने वाले प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई है और यह पेशे से व्यापारी था. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसतराई के निकट खारुन नदी किनारे अधजली अवस्था में एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई जो कि गांव सांकरा बेरला का रहने वाला था और यह जमीन खरीदी बिक्री का कारोबार करता था.

बता दें कि बेरला के सांकरा से संबंधित पखवाड़े भर में जलने की यह दूसरी घटना सामने आई है और दोनों ही घटना में एक ही आरोपी के होने का शक गहरा रहा है. पहली घटना 6 मार्च की है, जिसमें 10 साल की बच्ची को अज्ञात आरोपी ने केरोसिन डालकर आग लगाई थी अब उसी गांव के रहने वाले युवक प्रदीप की अधजली अवस्था में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Intro:धरसींवा में खारुन नदी के पास से अधजली शव बरामद
जमीन कारोबार से जुड़ा युवक बेरला के सांकरा का
पखवाड़े भर में गांव में जलने से संबंधित हुई 2 घटना

बेमेतरा 15 मार्च

जमीन खरीद बिक्री कारोबार से जुड़े बेरला ब्लॉक के सांकरा के रहने वाले युवक की अधजली लाश धरसींवा के परसतराई खारुन नदी में अधजली अवस्था मे मिली है जहाँ उसकी मोटर सायकल खड़ी थी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसतराई के निकट खारुन नदी किनारे अधजली लाश मिली युवक की पहचान प्रदीप कुमार निर्मलकर(35) पिता पंचराम निर्मलकर ग्राम सांकरा बेरला हुई है जो जमीन खरीदी बिक्री का कारोबार करता था धरसींवा पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव पुलिस को सौप दिया ।

(गांव में जलने की पखवाड़े भर में दूसरी घटना)

बेरला के सांकरा से संबंधित पखवाड़े भर में जलने की दूसरी घटना सामने आई है जिससे दोबो घटना में एक ही आरोपी के होने का शक गहरा रहा है बता दे कि 6 मार्च को 10 वर्षीय बच्ची को अज्ञात आरोपी ने केरोसिन डालकर आग लगाई थी अब उसी गांव के रहने वाले युवक प्रदीप की अधजली अवस्था मे मौत से सनसनी फैल गया है।

@डेस्क फ़ोटो वट्सअप से भेजा हूँ।


Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.