बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. भूपेश कैबिनेट के मंत्री गुरु रुद्र कुमार को कांग्रेस ने इस बार नवागढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. गुरु रुद्र कुमार कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार नवागढ़ पहुंचे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया. चारभाटा ढोलिया चौक से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली. इस दौरान जगह जगह कार्यकर्ताओं ने गुरु रुद्र कुमार का अभिनंदन किया.
दयाल दास पर गुरुरुद्र कुमार का बयान: बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरुरुद्र कुमार को लेकर कहा था कि चुनावी रण में कोई गुरु नहीं होता. दयाल दास बघेल के इस बयान पर नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरुरुद्र कुमार ने कहा, "हमारे ही बनाये राजमहन्त हैं. यदि चुनाव के दौरान भी वे सामने आए, तो मैं आशीर्वाद देने से नहीं चुकुंगा. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है."
आखिर कौन है गुरु रूद्रकुमार: कांग्रेस पार्टी ने मंत्री गुरुरुद्र कुमार को कांग्रेस ने नवागढ़ विस क्षेत्र के प्रत्याशी बनाया है वे इससे पहले प्रदेश के आरंग और अहिवारा सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर चुके है।गुरु रुद्रकुमार सतनामी समाज के धर्मगुरु है वही गुरु विजय कुमार के पुत्र है ।2008 से विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे है। गुरु रुद्र कुमार का जन्म 23 जुलाई 1977 को रायपुर में हुआ वही इस बार उन्हें नवागढ विस क्षेत्र से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेसियों ने निकाली बाइक रैली: नवागढ़ पहुंचने के बाद गुरुरुद्र कुमार ने सबसे पहले राजीव गांधी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नमन किया. जिसके बाद नगर के बस स्टैंड में स्थित मिनीमाता की प्रतिमा में माल्यापर्ण कर नमन किया और जैतखाम में पूजा अर्चना की. वहीं नवागढ़ के श्री सिद्ध शमी गणेश मंदिर में दर्शन कर चुनाव प्रचार का आगाज किया. इस दौरान गुरु रूद्र कुमार ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.