बेमेतरा: बेमेतरा जिला में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत बनाए जाने वाले गौठान निर्माण कार्य का हाल बेहाल (Governments ambitious scheme is in bad condition) है. यहां गौठान निर्माण पूरा नहीं हो सका है. सड़कों पर और ग्रामीणों के खेतों में मवेशी घूम रहे हैं, जिससे योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें: बेमेतरा के नवागढ़ में शराबबंदी की मांग, बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
गौठान में मवेशियों की हो रही मौत: ग्रामीण चतुर सिंह ने कहा कि "गांव की गौशाला का हाल बेहाल है. रोज 2 से 3 गाय की मौत हो रही है. हमने पहले इसकी शिकायत तो विधायक से भी की है. अब कलेक्टर के पास शिकायत कर रहे हैं." लीलाराम ने कहा कि "बिना छाया पानी के मवेशियों को गौठान में रखा गया है."
कलेक्टर ने जिपं सीईओ को दिये जांच के आदेश: बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा है कि "इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत आई है. जिस पर जिला पंचायत सीईओ को संबंधित गौठान में मवेशियों के लिए चारा पानी की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.