ETV Bharat / state

बेमेतरा: लॉकडाउन का प्रभाव, 249 छात्राओं को नहीं मिली साइकिल - छात्राओं साइकिल वितरण

बेमेतरा में सरस्वती सायकिल योजना के तहत 3 हजार 495 छात्राओं को साइकिल बांटी जानी थी. जिसमें केवल 3 हजार 246 छात्राओं को साइकिल बांटी गई. लॉकडाउन की वजह से 249 छात्राओं साइकिल नहीं दी जा पाई है, जिन्हें लॉकडाउन के बाद साइकिल बांटी जाएगी.

249 girl students were not given bicycles due to lockdown in Bemetra
249 छात्राओं को नहीं मिली साइकिल
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:03 PM IST

Updated : May 9, 2020, 5:58 PM IST

बेमेतरा: देश में फैली कोरोना महामारी का असर शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है. जिले में नौवीं कक्षा की 3 हजार 495 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाना था. जिसमें शनिवार को केवल 3 हजार 246 छात्राओं को साइकिल बांटी गई. अब तक 249 छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल नहीं मिल पाई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहना है कि, लॉकडाउन होने की वजह से छात्राएं साइकिल लेने नहीं आ पाई हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें भी साइकिल बांटी जाएगी.

लॉकडाउन के कारण 249 छात्राओं को नहीं मिल पाई साइकिलें

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो दो अलग-अलग कंपनियों की 2 हजार 97 और 1 हजार 398 साइकिल प्राप्त हुई थी. जिसे नौवीं की छात्राओं को वितरण किया जाना था. लॉकडाउन की वजह से केवल 3 हजार 246 साइकिल का ही वितरण हो पाया है. शिक्षा सत्र बीतने के बाद भी अब तक जिले में 249 छात्राओं को साइकिल नहीं बांटी जा पाई हैं.

पढ़ें- LOCKDOWN: घरेलू हिंसा के मामले बढ़े, पुलिस ने सुलझाएं सभी मामले

छात्राओं को जल्द दी जाएगी साइकिल

जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि 'लॉकडाउन का पालन करते हुए बच्चों को साइकिल वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से 249 छात्राएं नहीं आ पाई हैं. जिन कारण से उन्हें साइकिल नहीं दी जा सकी है, जल्द ही उन्हें भी बुला कर साइकिल वितरित की जाएगी.'

बेमेतरा: देश में फैली कोरोना महामारी का असर शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है. जिले में नौवीं कक्षा की 3 हजार 495 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाना था. जिसमें शनिवार को केवल 3 हजार 246 छात्राओं को साइकिल बांटी गई. अब तक 249 छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल नहीं मिल पाई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहना है कि, लॉकडाउन होने की वजह से छात्राएं साइकिल लेने नहीं आ पाई हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें भी साइकिल बांटी जाएगी.

लॉकडाउन के कारण 249 छात्राओं को नहीं मिल पाई साइकिलें

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो दो अलग-अलग कंपनियों की 2 हजार 97 और 1 हजार 398 साइकिल प्राप्त हुई थी. जिसे नौवीं की छात्राओं को वितरण किया जाना था. लॉकडाउन की वजह से केवल 3 हजार 246 साइकिल का ही वितरण हो पाया है. शिक्षा सत्र बीतने के बाद भी अब तक जिले में 249 छात्राओं को साइकिल नहीं बांटी जा पाई हैं.

पढ़ें- LOCKDOWN: घरेलू हिंसा के मामले बढ़े, पुलिस ने सुलझाएं सभी मामले

छात्राओं को जल्द दी जाएगी साइकिल

जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि 'लॉकडाउन का पालन करते हुए बच्चों को साइकिल वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से 249 छात्राएं नहीं आ पाई हैं. जिन कारण से उन्हें साइकिल नहीं दी जा सकी है, जल्द ही उन्हें भी बुला कर साइकिल वितरित की जाएगी.'

Last Updated : May 9, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.