ETV Bharat / state

bemetara latest news: बेमेतरा में 50 फीट ऊंचे पानी टंकी से युवती ने लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज जारी - बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने

बेमेतरा में कबीर कुटी के पीछे किसान भवन के पास पानी टंकी से एक युवती ने छलांग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल युवती को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवती का उपचार जारी है. हालांकि युवती ने किस वजह से ऐसा किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Girl jumps from water tank in Bemetara
पानी टंकी से युवती ने लगाई छलांग
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 10:51 PM IST

पानी टंकी से युवती ने लगाई छलांग

बेमेतरा: बेमेतरा में पानी टंकी से एक युवती ने छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वार्डवासियों ने घायल युवती को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवती का उपचार जारी है. वहीं युवती के पानी टंकी से छलांग लगाने के पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मामले को लेकर बेमेतरा थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

घायल युवती का जिला अस्पताल में इलाज जारी: बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने से पता चला कि युवती का नाम रीना मारकंडे है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. जो भोईनाभाटा गांव की निवासी है. युवती की शादी 3 साल पहले धमतरी के एक युवक से हुआ था. लेकिन किसी वजह से युवती पिछले एक साल से अपने मायके भोईनाभाठा में रह रही है. रविवार को बेमेतरा किसान भवन के निकट पानी टंकी में चढ़कर युवती में छलांग लगा दी. जिससे उसे अंदरूनी चोटें लगी है.

यह भी पढ़ें: Bemetara News नवागढ़ के मुड़पार में उद्योग का विरोध, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

वार्डवासियों ने युवती को रोकने की कोशिश की: जानकारी के अनुसार, युवती अकेले ही बेमेतरा आई हुई थी और उसके माता-पिता गिरौदपुरी धाम में लगे मेला में गए हुए थे. जिस समय युवती पानी टंकी में चढ़ी, तो वहां आसपास मौजूद वार्डवासियों ने उसे नीचे उतरने को कहा. लेकिन युवती ने लोगों की बातों को अनसुना कर दिया और युवती ने पानी टंकी से छलांग लगा दी. जिसकी जानकारी वार्डवासियों ने बेमेतरा थाने को दी. बताया जा रहा है कि युवती की बड़ी बहन ने भी पानी टंकी से कूद कर अपनी जांन गवाई थी. इस मामले में भी उनके पति जेल की सजा काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Bemetara: मालवाहक में सवार होकर जा रहे थे बाराती, सिरवाबांधा के पास हुआ हादसा, 13 लोग घायल

युवती गांव से अकेले आई थी बेमेतरा: भोईनाभाटा से 8 किमी दूर बेमेतरा आकर युवती के पानी टंकी से कूदने के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन यह घटना दिल दहला देने वाली है कि लोग गुस्से में जान गंवाने के लिए किस तरह कदम उठाते हैं.

पानी टंकी से युवती ने लगाई छलांग

बेमेतरा: बेमेतरा में पानी टंकी से एक युवती ने छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वार्डवासियों ने घायल युवती को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवती का उपचार जारी है. वहीं युवती के पानी टंकी से छलांग लगाने के पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मामले को लेकर बेमेतरा थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

घायल युवती का जिला अस्पताल में इलाज जारी: बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने से पता चला कि युवती का नाम रीना मारकंडे है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. जो भोईनाभाटा गांव की निवासी है. युवती की शादी 3 साल पहले धमतरी के एक युवक से हुआ था. लेकिन किसी वजह से युवती पिछले एक साल से अपने मायके भोईनाभाठा में रह रही है. रविवार को बेमेतरा किसान भवन के निकट पानी टंकी में चढ़कर युवती में छलांग लगा दी. जिससे उसे अंदरूनी चोटें लगी है.

यह भी पढ़ें: Bemetara News नवागढ़ के मुड़पार में उद्योग का विरोध, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

वार्डवासियों ने युवती को रोकने की कोशिश की: जानकारी के अनुसार, युवती अकेले ही बेमेतरा आई हुई थी और उसके माता-पिता गिरौदपुरी धाम में लगे मेला में गए हुए थे. जिस समय युवती पानी टंकी में चढ़ी, तो वहां आसपास मौजूद वार्डवासियों ने उसे नीचे उतरने को कहा. लेकिन युवती ने लोगों की बातों को अनसुना कर दिया और युवती ने पानी टंकी से छलांग लगा दी. जिसकी जानकारी वार्डवासियों ने बेमेतरा थाने को दी. बताया जा रहा है कि युवती की बड़ी बहन ने भी पानी टंकी से कूद कर अपनी जांन गवाई थी. इस मामले में भी उनके पति जेल की सजा काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Bemetara: मालवाहक में सवार होकर जा रहे थे बाराती, सिरवाबांधा के पास हुआ हादसा, 13 लोग घायल

युवती गांव से अकेले आई थी बेमेतरा: भोईनाभाटा से 8 किमी दूर बेमेतरा आकर युवती के पानी टंकी से कूदने के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन यह घटना दिल दहला देने वाली है कि लोग गुस्से में जान गंवाने के लिए किस तरह कदम उठाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.