ETV Bharat / state

बेमेतरा में बंद हुआ गढ़कलेवा, गृहमंत्री ने परेशानी दूर करने का दिया आश्वासन - Home Minister arrives in Bemetra

बेमेतरा के बांधा तलाब में छतीसगढ़ी व्यंजन सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने के लिए गढ़कलेवा की शुरुआत की गई थी. तकरीबन महीनेभर संचालित होने के बाद इसे बंद कर दिया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इसके संचालन में कोई परेशानी हो रही है, तो उसे दूर किया जाएगा.

Gadkaleva is closed in bemetara
महीनों बाद ही बंद गढ़कलेवा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:09 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 15 अगस्त को गढ़कलेवा का शुभारंभ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक आशीष छाबड़ा ने किया था. महज महीने भर ही संचालित होने के बाद गढ़कलेवा बंद कर दिया गया है. इसके बंद होने से शहरवासियों को छतीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद नहीं मिल पा रहा है.

महीनों बाद ही बंद गढ़कलेवा

पढ़ें- बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिंभौरी उपतहसील का किया शुभारंभ

शासन का गढ़कलेवा खोलने का उद्देश्य लोगों को छतीसगढ़ी व्यंजनों के करीब लाना था. सरकार छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, लोक कलाओं और भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कई जिलों में गढ़कलेवा खोल रही है. बेमेतरा के बांधा तालाब में गढ़कलेवा का शुभारंभ किया गया. इसका संचालन नगर पालिका के जरिए समूह के सदस्य करते थे. तकरीबन एक माह तक चलने के बाद गढ़कलेवा पर ताला लग गया.

Gadkaleva is closed in bemetara
बंद गढ़कलेवा

गृहमंत्री ने मदद की कही बात

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गढ़कलेवा कैसे बंद हो गया, मुझे नहीं पता है, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, संस्कृति से लोगों को सीधे जोड़ना था. इसके संचालन में कोई परेशानी है, तो बताएं, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गढ़कलेवा को चलाया जाना चाहिए.

प्रदेश के कई जिलों में गढ़कलेवा

गढ़कलेवा की शुरुआत राजधानी रायपुर में की गई थी. समूह की महिलाएं कम दाम पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन बेचती हैं. गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के व्यंजन जैसे ठेठरी, खुरमी, बरा, चौसेला, फरा सहित अन्य व्यंजन का स्वाद चखने को मिलता है. गढ़कलेवा की खासियत पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही यहां की पारंपरिक सजावट भी है. रायपुर के अलावा महासमुंद, बालोद, जगदलपुर में भी गढ़कलेवा खुल चुका है. यहां छत्तीसगढ़ के व्यंजन का स्वाद चखने अक्सर लोग आते हैं.

बेमेतरा: प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 15 अगस्त को गढ़कलेवा का शुभारंभ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक आशीष छाबड़ा ने किया था. महज महीने भर ही संचालित होने के बाद गढ़कलेवा बंद कर दिया गया है. इसके बंद होने से शहरवासियों को छतीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद नहीं मिल पा रहा है.

महीनों बाद ही बंद गढ़कलेवा

पढ़ें- बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिंभौरी उपतहसील का किया शुभारंभ

शासन का गढ़कलेवा खोलने का उद्देश्य लोगों को छतीसगढ़ी व्यंजनों के करीब लाना था. सरकार छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, लोक कलाओं और भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कई जिलों में गढ़कलेवा खोल रही है. बेमेतरा के बांधा तालाब में गढ़कलेवा का शुभारंभ किया गया. इसका संचालन नगर पालिका के जरिए समूह के सदस्य करते थे. तकरीबन एक माह तक चलने के बाद गढ़कलेवा पर ताला लग गया.

Gadkaleva is closed in bemetara
बंद गढ़कलेवा

गृहमंत्री ने मदद की कही बात

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गढ़कलेवा कैसे बंद हो गया, मुझे नहीं पता है, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, संस्कृति से लोगों को सीधे जोड़ना था. इसके संचालन में कोई परेशानी है, तो बताएं, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गढ़कलेवा को चलाया जाना चाहिए.

प्रदेश के कई जिलों में गढ़कलेवा

गढ़कलेवा की शुरुआत राजधानी रायपुर में की गई थी. समूह की महिलाएं कम दाम पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन बेचती हैं. गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के व्यंजन जैसे ठेठरी, खुरमी, बरा, चौसेला, फरा सहित अन्य व्यंजन का स्वाद चखने को मिलता है. गढ़कलेवा की खासियत पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही यहां की पारंपरिक सजावट भी है. रायपुर के अलावा महासमुंद, बालोद, जगदलपुर में भी गढ़कलेवा खुल चुका है. यहां छत्तीसगढ़ के व्यंजन का स्वाद चखने अक्सर लोग आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.