ETV Bharat / state

पूर्व सहकारिता मंत्री दयाल दास बघेल ने भूपेश सरकार पर बोला हमला

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:33 AM IST

बीजेपी ने मंगलवार को प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बेमेतरा में पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने भूपेश सरकार पर वादा भूलने का आरोप लगाया. साथ ही बताया कि किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Former Cooperative Minister Dayal Das Baghel joins protest
दयाल दास बघेल ने भूपेश सरकार पर बोला हमला

बेमेतरा: प्रदेश भर के विधानसभा इलाकों में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. धान खरीदी में बारदाना की समस्या हो रही है. किसान 45 रुपए में बारदाना खरीद रहे हैं, जिसे प्रदेश सरकार 15 रुपए में खरीद रही है. किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार 2 साल से सरकार किसानों से बारदाना खरीद रही है. लेकिन पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. किसानों को 2500 रु समर्थन मूल्य का आश्वाशन देकर महज 1868 रुपए में धान खरीदा जा रहा है. भुगतान भी किश्तों में किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना काल में अस्पतालों में कितनी बढ़ी है सुविधाएं ?

भूपेश सरकार भूल गई वादे: दयालदास
पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा कि एक नहीं सरकार के कई वादे अपूर्ण हैं. बिजली बिल हाफ का सपना दिखाया गया, जो आज एकल बत्ती में हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं. अभी तक केवल सहकारिता बैंक के किसानों का कर्जामांफी किया गया है. वहीं अन्य बैंकों में किसान अब भी कर्जदार हैं. गंगाजल लेकर शराब बंद करने की कसम खाने वाली सरकार आज गली-गली में शराब बेच रही है. उन्होंने शराब बिक्री पर पुलिस विभाग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की पुलिस अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

बेमेतरा: प्रदेश भर के विधानसभा इलाकों में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. धान खरीदी में बारदाना की समस्या हो रही है. किसान 45 रुपए में बारदाना खरीद रहे हैं, जिसे प्रदेश सरकार 15 रुपए में खरीद रही है. किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार 2 साल से सरकार किसानों से बारदाना खरीद रही है. लेकिन पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. किसानों को 2500 रु समर्थन मूल्य का आश्वाशन देकर महज 1868 रुपए में धान खरीदा जा रहा है. भुगतान भी किश्तों में किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना काल में अस्पतालों में कितनी बढ़ी है सुविधाएं ?

भूपेश सरकार भूल गई वादे: दयालदास
पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा कि एक नहीं सरकार के कई वादे अपूर्ण हैं. बिजली बिल हाफ का सपना दिखाया गया, जो आज एकल बत्ती में हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं. अभी तक केवल सहकारिता बैंक के किसानों का कर्जामांफी किया गया है. वहीं अन्य बैंकों में किसान अब भी कर्जदार हैं. गंगाजल लेकर शराब बंद करने की कसम खाने वाली सरकार आज गली-गली में शराब बेच रही है. उन्होंने शराब बिक्री पर पुलिस विभाग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की पुलिस अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.