ETV Bharat / state

ETV भारत इम्पैक्ट: अब 3 लाख पौधे रोपेगा वन विभाग - COLLECTOR

गर्मी के मौसम में दौरान जिले के 6 नर्सरी में आग लग गई थी. इस दौरान करीब 15 हजार पौधे जलकर नष्ट हो गए. इस मामले में ETV भारत की खबर का असर जिले में देखने को मिला है.

पौध रोपण करते कर्मचारी.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:13 AM IST

बेमेतरा: जिले में ETV भारत की खबर असर दिखा है. वन विहीन जिले में लगातार नर्सरियों में लग रही आग की खबर प्रमुखता के चलाए जाने के बाद, वन विभाग ने अब दोबारा पौधरोपण करने का फैसला लिया है.

देखें वीडियो.

गर्मी के मौसम के दौरान झाल, धनगांव और बेमेतरा समते 6 नर्सरी आगजनी का शिकार हुई थी. इस दौरान यहां मौजूद 15 हजार पौधे जलकर राख में तब्दील हुए थे. इस मामले को ETV भारत ने गंभीरता से लिया. इसका असर अब देखने को मिल रहा है. पौधरोपण के साथ ही विभाग ने अंधियारखोर से मक्खनपुर तक रोपे गए पौधों में भी टैंकर से सिंचाई शुरु कर दी है. बता दें यहां अब मात्र 10 फीसदी ही पौधे बचे हुए हैं.

25 एकड़ में ऑक्सीजोन
बेमेतरा के खिलोरा रोड में पंचवटी के पास 25 एकड़ में ऑक्सीजोन बनाने के लिए 5 हजार 390 पौधे रोपित किये गये हैं. जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) मद के अंतर्गत ऑक्सीजोन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी. यहां नीम, करंज, अर्जुन, बेल, शिशु, बरगद, अमरूद, अमलतास, पीपल, पेल्टामार्फ, मौल श्री, पुत्र जीवस, कदम, जामुन, गरूण, कटहल और कचनार समेत कई अलग-अलग किस्म के पौधे रोपे गये हैं.

बेमेतरा: जिले में ETV भारत की खबर असर दिखा है. वन विहीन जिले में लगातार नर्सरियों में लग रही आग की खबर प्रमुखता के चलाए जाने के बाद, वन विभाग ने अब दोबारा पौधरोपण करने का फैसला लिया है.

देखें वीडियो.

गर्मी के मौसम के दौरान झाल, धनगांव और बेमेतरा समते 6 नर्सरी आगजनी का शिकार हुई थी. इस दौरान यहां मौजूद 15 हजार पौधे जलकर राख में तब्दील हुए थे. इस मामले को ETV भारत ने गंभीरता से लिया. इसका असर अब देखने को मिल रहा है. पौधरोपण के साथ ही विभाग ने अंधियारखोर से मक्खनपुर तक रोपे गए पौधों में भी टैंकर से सिंचाई शुरु कर दी है. बता दें यहां अब मात्र 10 फीसदी ही पौधे बचे हुए हैं.

25 एकड़ में ऑक्सीजोन
बेमेतरा के खिलोरा रोड में पंचवटी के पास 25 एकड़ में ऑक्सीजोन बनाने के लिए 5 हजार 390 पौधे रोपित किये गये हैं. जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) मद के अंतर्गत ऑक्सीजोन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी. यहां नीम, करंज, अर्जुन, बेल, शिशु, बरगद, अमरूद, अमलतास, पीपल, पेल्टामार्फ, मौल श्री, पुत्र जीवस, कदम, जामुन, गरूण, कटहल और कचनार समेत कई अलग-अलग किस्म के पौधे रोपे गये हैं.

Intro:एंकर- वन विहीन जिले में लगातार नर्सरियों में आगजनी और वृक्षो की रखवाली को लेकर खबर चलाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और उजड़े नर्सरियों को फिर से बसाने 3 लाख पौधे रोपे जा रहे है जिसमें अलग अलग विभाग को पौधे रोपने का दायित्व दिया गया है।Body:बता दे कि माह भर पूर्व जिले के 6 नर्सरी जलकर खाक हो गयी थी जिसमे लगभग 15 हज़ार पौधे जलकर खाक हो गए थे जिसमे झाल धनगांव बेमेतरा की नर्सरी थी वन विभाग वृक्षारोपण तो कर देता है परंतु रखवाली देखरेख के आभाव में पौधे सुख जाते है अँधियारखोर से मक्खनपुर तक रोपे गए नर्सरी में 10 फीसदी ही बच पाए है बाकी सब सुख गएEtv भारत मे खबर चलाये जाने के बाद विभाग ने टेंकर से पानी छिड़काव की व्यवस्था की है।Conclusion:(25 एकड़ में बन रहा ऑक्सीजोन)
बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड के अंतर्गत खिलोरा रोड में पंचवटी (राम वाटिका) के पास लगभग 25 एकड़ में आॅक्सीजोन के लिए 5 हजार 390 पौधे रोपित किये गये है। जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ) मद के अंतर्गत आॅक्सीजोन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। जिलाधीश ने गत वर्ष आॅक्सीजोन परिसर में रोपे गये बरगद के वृक्ष का भी मुआयना किया।आॅक्सीजोन में- नीम, करंज, अर्जुन, बेल, शिशु, बरगद, अमरूद, अमलतास, पीपल, पेल्टामार्फ, मौल श्री, पुत्र जीवस, कदम, जामुन, गरूण, कटहल, कचनार, आदि किस्म के पौधे रोपे गये है।
बाइट-कलेक्टर महादेव कावरे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.