ETV Bharat / state

ग्राम सरकार : बेमेतरा जिले का पहला ODF गांव बटार बना आर्दश ग्राम

बेमेतरा जिले का पहला ओडीएफ गांव बटार मूलभूत सुविधाओं के लिहाज से एक विकसित गांव के तौर अपनी पहचान बना चुका है. बटार गांव अन्य गांवों के लिए मिसाल पेश कर रहा है.

first ODF village battar became Ardash village
गांव बटार बना आर्दश ग्राम
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:53 PM IST

बेमेतरा: जिले का पहला ओडीएफ ग्राम बटार मूलभूत सुविधाओं के लिहाज से सबसे ज्यादा विकसित है. यह गांव विकास कार्यों के मद्देनजर पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बना चुका है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव के हर घर में शौचालय बनाए गए हैं.

पहला ओडीएफ गांव बटार बना आर्दश ग्राम

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बटार के अंतर्गत 3 आश्रित गांव हैं, जिसकी जनसंख्या 1456 है और 945 मतदाता हैं.

सरपंच के 3 कार्यकाल में हुए 6 करोड़ के काम

ग्राम पंचायत बटार में निवर्तमान सरपंच राजेश दत्त दुबे के पिछले 3 कार्यकाल में लगभग 6 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं. गांव में चमचमाती सड़क हायर सेकंडरी तक स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,गौठान, धान खरीदी केंद्र और कई मूलभूत सुविधाएं हैं.

first ODF village battar became Ardash village
पेयजल की सुविधा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर बन चुकी है फिल्म

जिले के दाढ़ी से सटे संकरी नदी के तट पर बसे ग्राम बटार का साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान को लेकर अपनी अलग पहचान है. गली-मोहल्ले में नियमित साफ सफाई होती है. साथ ही गांव में एसबीएम को लेकर फिल्म भी बनाई जा चुकी है.

first ODF village battar became Ardash village
स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस गांव

मूलभत सुविधाओं से परिपूर्ण गांव

बटार गांव में बहने वाली जीवनदायिनी बारहमासी सकरी नदी के कारण गांव का जल स्तर काफी अच्छा है. वही गांव में तालाब-डबरी का निर्माण भी कराया गया है. गौठान में पेयजल आपूर्ति के लिए सोलर पंप लगाकर जलापूर्ति की जा रही है और लोगों के स्वच्छ जल देने के लिए 5 पानी टंकी का निर्माण भी कराया गया है ताकि घर-घर स्वच्छ पानी मिल पाए. गांव में कूड़ेदान की भी व्यवस्था है. साथ ही धान उपार्जन केंद्र भी है, जिससे किसानों को काफी सहूलियत होती है.

first ODF village battar became Ardash village
गौठान से महिलाओं को मिला रोजगार

गौठान से महिलाओं को मिला रोजगार

15 एकड़ में बने गौठान में महिला समूह को भी जोड़ा गया है. महिलाएं इसमें डे केयर के रूप में वे काम कर रही हैं. साथ ही गो मूत्र से खाद भी तैयार किया जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका भी चल रही है और महिलाएं स्वावलंबी भी बन रही हैं.

first ODF village battar became Ardash village
विकसित गांव बना बटार गांव

बेमेतरा: जिले का पहला ओडीएफ ग्राम बटार मूलभूत सुविधाओं के लिहाज से सबसे ज्यादा विकसित है. यह गांव विकास कार्यों के मद्देनजर पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बना चुका है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव के हर घर में शौचालय बनाए गए हैं.

पहला ओडीएफ गांव बटार बना आर्दश ग्राम

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बटार के अंतर्गत 3 आश्रित गांव हैं, जिसकी जनसंख्या 1456 है और 945 मतदाता हैं.

सरपंच के 3 कार्यकाल में हुए 6 करोड़ के काम

ग्राम पंचायत बटार में निवर्तमान सरपंच राजेश दत्त दुबे के पिछले 3 कार्यकाल में लगभग 6 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं. गांव में चमचमाती सड़क हायर सेकंडरी तक स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,गौठान, धान खरीदी केंद्र और कई मूलभूत सुविधाएं हैं.

first ODF village battar became Ardash village
पेयजल की सुविधा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर बन चुकी है फिल्म

जिले के दाढ़ी से सटे संकरी नदी के तट पर बसे ग्राम बटार का साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान को लेकर अपनी अलग पहचान है. गली-मोहल्ले में नियमित साफ सफाई होती है. साथ ही गांव में एसबीएम को लेकर फिल्म भी बनाई जा चुकी है.

first ODF village battar became Ardash village
स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस गांव

मूलभत सुविधाओं से परिपूर्ण गांव

बटार गांव में बहने वाली जीवनदायिनी बारहमासी सकरी नदी के कारण गांव का जल स्तर काफी अच्छा है. वही गांव में तालाब-डबरी का निर्माण भी कराया गया है. गौठान में पेयजल आपूर्ति के लिए सोलर पंप लगाकर जलापूर्ति की जा रही है और लोगों के स्वच्छ जल देने के लिए 5 पानी टंकी का निर्माण भी कराया गया है ताकि घर-घर स्वच्छ पानी मिल पाए. गांव में कूड़ेदान की भी व्यवस्था है. साथ ही धान उपार्जन केंद्र भी है, जिससे किसानों को काफी सहूलियत होती है.

first ODF village battar became Ardash village
गौठान से महिलाओं को मिला रोजगार

गौठान से महिलाओं को मिला रोजगार

15 एकड़ में बने गौठान में महिला समूह को भी जोड़ा गया है. महिलाएं इसमें डे केयर के रूप में वे काम कर रही हैं. साथ ही गो मूत्र से खाद भी तैयार किया जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका भी चल रही है और महिलाएं स्वावलंबी भी बन रही हैं.

first ODF village battar became Ardash village
विकसित गांव बना बटार गांव
Intro:एंकर- जिले का प्रथम पूर्ण ओडीएफ ग्राम बटार मूलभूत सुविधाओं के लिहाज से सबसे ज्यादा विकसित है जो विकास कार्यो के मद्देनजर पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बनाया है स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव गांव में हर घर में शौचालय बनाने की योजना को यहां के ग्रामीणों ने अपनाया है यहॉं के सभी ग्रामीणों के घरों में शौचालय बनाए गए हैं।
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बटार के अंतर्गत 3 आश्रित गांव है 1456 जनसंख्या वाले गांव में 945 मतदाता है।Body:(सरपंच के 3 पंचवर्षीय कार्यकाल में हुए 6 करोड के काम)
बता दें कि ग्राम पंचायत बटार में निवर्तमान सरपंच राजेंशदत्त दुबे के विगत तीन कार्यकाल में लगभग 6 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं गांव में चमचमाती सड़क हायर सेकेंडरी तक स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,गौठान ,धान खरीदी केंद्र एवं मूलभूत सुविधाओं की सुविधा पर्याप्त सुविधा हैं जो गांव को अन्य गांव से अलग करती है।
(एसबीएम के तहत स्वच्छता पर बन चुकी है फ़िल्म)
जिले के दाढ़ी से सटे संकरी नदी के तट पर बसे ग्राम बटार का साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान को लेकर अपनी अलग पहचान है गली मोहल्ले में नियमित साफ सफाई होती है साथ ही गांव में एसबीएम को लेकर फिल्म भी बनाई जा चुकी है ।
(मूलभत सुविधाओं से परिपूर्ण गांव )
गांव में बहने वाली जीवनदायिनी बारहमासी पानी वाली सकरी नदी के कारण गांव का जल स्तर काफी अच्छा है वही गांव में तालाब डबरी निर्माण कराया गया है वहीं गौठान में पेयजल आपूर्ति के लिए सोलर पंप लगाकर जलापूर्ति की जा रही है लोगो के स्वच्छ जल प्रदाय करने हेतु 5 पानी टंकी का निर्माण भी कराया गया है जिससे घर घर स्वच्छ जल सुलभ हो पा रहा है Conclusion:(गांव में बनी आदर्श गौठान से महिलाओं को मिली रोजगार)
ग्राम पंचायत बटार में गौठान बनाया गया है जिसमें जलापूर्ति के लिए सोलर पंप लगाया गया है जिसके माध्यम से 5 टंकी बनाकर जलापूर्ति की जा रही है छाया व्यवस्था हेतु 6 सीट का निर्माण कराया गया है 15 एकड़ विशाल मैदान में बने गौठान में महिला समूह को भी जोड़ा गया है जिससे डे केयर के रूप में वे कार्य कर रही हैं साथ ही गोमूत्र से खाद तैयार कर रही हैं जिससे उनकी आजीविका भी चल सके और आर्थिक रूप से स्वावलंबी भी बन सके।
ग्राम पंचायत बटार के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास कार्य हुए सड़कें अच्छी बनी है पेयजल की समुचित प्रबंध है जगह जपाक पर कूड़ेदान की व्यवस्था है गांव में अस्पताल स्कूल एवं धान उपार्जन केंद्र है जिससे हमें किसी भी छोटी मोटी आवश्यकताओं के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता है।
बाईट-1 राधिका सिन्हा ग्रामीण( गुलाबी गमछा सिर पर )
बाईट-2 प्यारी बाई मंडावी ग्रामीण (पीला साड़ी)
बाईट-3 कुम्भलाल चंद्रकार ग्रामीण (काला स्वेटर)
बाईट-4 संतराम सिन्हा ग्रामीण (सफेद गमछा)
बाईट-5 राजेश दत्त दुबे निवर्तमान सरपंच बटार(चंदन वाले)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.