ETV Bharat / state

बेमेतरा: धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में लगी आग, 7 दिनों में आगजनी की 6 घटनाएं - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा के भैसामुड़ा में धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में आग लग गई. ट्रैक्टर और 1 एकड़ धान की फसल दोनों जलकर खाक हो गई है.

fire incidents in bemetara
ट्रैक्टर और पैरावट में आग
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:39 PM IST

बेमेतरा: धान मिंजाई के दौरान धान की फसल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भैसामुड़ा में धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में आग लग गई. ट्रैक्टर और 1 एकड़ धान की फसल दोनों जलकर राख हो गई. वहीं जिले में 7 दिनों में 6 आग लगने की घटना सामने आई है.

ट्रैक्टर और पैरावट में लगी आग

नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भैसामुड़ा में लगी आग से ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन जलकर खाक हो गई है. इससे पहले शहर में चलते ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखा पैरा शॉर्ट शर्किट की वजह से जल गया था. उसके बाद विधायक के कार्यालय में आगजनी हुई थी. फिर सरदा गांव में ट्रॉली में रखा पैरावट जलकर खाक हो गया था. इसके बाद रविवार को चमारी निवासी भाजपा नेता के खलिहान में 12 एकड़ के धान का पैरा जल गया था. वहीं ग्राम जेवरा में धान मिंजाई कर रहे ट्रैक्टर में आग लग गई थी. जिससे ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया था. वहीं डेढ एकड़ के धान की फसल जलकर खाक हो गई थी.

पढ़ें-बेमेतरा: भाजपा नेता के खलिहान में लगी आग, 12 एकड़ की तैयार फसल हुई खाक

आग लगने की सूचना के बाद नवागढ़ नगर पंचयात की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बता दें कि जिले में आपात व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार कितने सजग है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेमेतरा का एकलौता फायर ब्रिगेड खुद ही 'बीमार' है जो पिछले 3 दिनों से दुर्ग में है. बता दें कि जिले में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों पर है. किसान धान का पैरा ट्रॉली में रखकर खेत लाते हैं. बिजली तार के सम्पर्क में आने से आग लगने की घटनाएं हो रही है.

बेमेतरा: धान मिंजाई के दौरान धान की फसल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भैसामुड़ा में धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में आग लग गई. ट्रैक्टर और 1 एकड़ धान की फसल दोनों जलकर राख हो गई. वहीं जिले में 7 दिनों में 6 आग लगने की घटना सामने आई है.

ट्रैक्टर और पैरावट में लगी आग

नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भैसामुड़ा में लगी आग से ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन जलकर खाक हो गई है. इससे पहले शहर में चलते ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखा पैरा शॉर्ट शर्किट की वजह से जल गया था. उसके बाद विधायक के कार्यालय में आगजनी हुई थी. फिर सरदा गांव में ट्रॉली में रखा पैरावट जलकर खाक हो गया था. इसके बाद रविवार को चमारी निवासी भाजपा नेता के खलिहान में 12 एकड़ के धान का पैरा जल गया था. वहीं ग्राम जेवरा में धान मिंजाई कर रहे ट्रैक्टर में आग लग गई थी. जिससे ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया था. वहीं डेढ एकड़ के धान की फसल जलकर खाक हो गई थी.

पढ़ें-बेमेतरा: भाजपा नेता के खलिहान में लगी आग, 12 एकड़ की तैयार फसल हुई खाक

आग लगने की सूचना के बाद नवागढ़ नगर पंचयात की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बता दें कि जिले में आपात व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार कितने सजग है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेमेतरा का एकलौता फायर ब्रिगेड खुद ही 'बीमार' है जो पिछले 3 दिनों से दुर्ग में है. बता दें कि जिले में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों पर है. किसान धान का पैरा ट्रॉली में रखकर खेत लाते हैं. बिजली तार के सम्पर्क में आने से आग लगने की घटनाएं हो रही है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.