बेमेतराः गर्मी बढ़ने के साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. गुरुवार को अंधियारखोर गांव में एक खलिहान में आग लग गई. आग लगने के कारण खलिहान रखा पैरा और कुछ सूखी लकड़ियां जलकर खाक हो गई.
किसान के खलिहान में लगी आग
आग को फैलते देख ग्रामीणों ने नवागढ़ थाना और नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड वाहन के लिए संपर्क किया. सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी ही नहीं था. गांव में बिजली भी बंद थी. जैसे-तैसे ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने गाड़ी में पानी भरा गया. जिसके बाद खलिहान में फैल लही आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के कारणों नहीं चल सका है पता
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीण तेज धूप की वजह से आग लगने की बात कह रहे हैं. इस घटना में खलिहान में रखे 3 एकड़ के धान का पैरा जलकर खाक हो गया. बांस का पेड़ और जलावन के लिए रखी लकड़ी भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई.
फायर ब्रिगेड विभाग लापरवाह
गर्मी ने दस्तक दे दी है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, आग लगने की घटना भी बढ़ रही है. इस सबके बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी का न होना किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं. यहां मामला खलिहान का था, तो आग पर जैसे-तैसे काबू पा लिया गया, अगर घर का होता तो नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.