बेमेतरा : बुधवार की शाम नाबालिग की जिला अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत की गुत्थी से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है. बताया जा रहा है कि, चरित्र शंका की वजह से पिता ने नाबालिग लड़की से मारपीट की थी, जिसमें नाबालिग को गंभीर चोट आई थी . पिटाई में बुरी तरह घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
घटना नवागढ़ के नांदल गांव की है, जहां शक की वजह से पिता हरिशंकर ने हैवानियत की हद पार कर दी. शक में 'हैवान' बने पिता ने नाबालिग लड़की को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गई. घायल हालत में परिजन पीड़ित लड़की को नवागढ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से यहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो गई.
पढ़ें:-रायपुर: महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पत्रकारिता की धौंस जमाकर दुष्कर्म का आरोप
आरोपी पिता ने कबूला गुनाह
आरोपी पिता हरिशंकर ने बेटी के प्रेमी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाकर कहानी को दूसरा मोड़ देने की कोशिश की थी, लेकिन शक होने पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और उसने गुनाह कबूल करते हुए हत्या के राज से पर्दा उठा दिया. खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी हरिशंकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.