ETV Bharat / state

बेमेतरा: 'तालाब' बना धान खरीदी केंद्र, 700 से ज्यादा किसान परेशान

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 5:32 PM IST

बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, किसानों के पास धान बेचने के लिए महज 7 ही दिन बचे हैं, लेकिन बारिश और खरीद केंद्र में बरती जा रही अव्यवस्था की वजह से किसान परेशान हैं.

Farmers worried about paddy purchase in bemetara
तालाब बना धान खरीदी केंद्र

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है, लेकिन बीच-बीच में हो रही बेमौसम बारिश से खरीदी की व्यवस्था बार-बार बेपटरी होती जा रही है. हालात यह हैं कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों से धान खरीदी बंद करनी पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से देवरबीजा के धान खरीदी केंद्र बंद पड़े हैं, जिससे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

'तालाब' बना धान खरीदी केंद्र

बेमौसम बारिश के वजह से धान खरीद केंद्र अब तालाब जैसे नजर आने लगे हैं, जिसकी वजह से अब यहां धान की खरीदी नहीं हो रही है. खरीदी शुरू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है और अब धान खरीदी बंद होने को गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में किसानों को धान बेचने में भारी परेशानी होगी, तो वहीं केंद्रों में भरपूर आवक की वजह से प्रबंधन को अव्यवस्था से भी दो-चार होना पड़ेगा. इस बीच उठाव की रफ्तार धीमी रही और फिर से बेमौसम बारिश हुई, तो दोनों ही स्थिति में फिर खरीदी बंद होने की नौबत आ गई है.

725 किसानों ने नहीं बेचा धान
जिले में अभी तकरीबन 15 लाख 93 हजार 21 क्विंटल धान खरीदा गया है, तो वहीं 725 किसानों से करीब 65 हजार क्विंटल धान लेना है, लेकिन महज 7 दिन ही बचे हैं, लेकिन बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, कि महज सप्ताह भर में धान की खरीदी हो पाएगी या नहीं, जिन किसानों का धान नहीं बिक पाया है, वो चिंता में डूबे हुए हैं.

धान खरीदी को महज 7 दिन बचे
बता दें कि प्रदेश में 15 फरवरी तक ही खरीदी की जाएगी, ऐसे में अब धान खरीदी को सिर्फ 7 दिन ही बचे हैं और अभी करीब 725 किसानों ने धान नहीं बेचा है, जिससे किसान परेशान हैं. अब देखना ये होगा कि भूपेश सरकार किसानों के हित में तारीख बढ़ाती है, या किसानों को अपना धान ऐसे ही रखना पडे़गा.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है, लेकिन बीच-बीच में हो रही बेमौसम बारिश से खरीदी की व्यवस्था बार-बार बेपटरी होती जा रही है. हालात यह हैं कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों से धान खरीदी बंद करनी पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से देवरबीजा के धान खरीदी केंद्र बंद पड़े हैं, जिससे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

'तालाब' बना धान खरीदी केंद्र

बेमौसम बारिश के वजह से धान खरीद केंद्र अब तालाब जैसे नजर आने लगे हैं, जिसकी वजह से अब यहां धान की खरीदी नहीं हो रही है. खरीदी शुरू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है और अब धान खरीदी बंद होने को गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में किसानों को धान बेचने में भारी परेशानी होगी, तो वहीं केंद्रों में भरपूर आवक की वजह से प्रबंधन को अव्यवस्था से भी दो-चार होना पड़ेगा. इस बीच उठाव की रफ्तार धीमी रही और फिर से बेमौसम बारिश हुई, तो दोनों ही स्थिति में फिर खरीदी बंद होने की नौबत आ गई है.

725 किसानों ने नहीं बेचा धान
जिले में अभी तकरीबन 15 लाख 93 हजार 21 क्विंटल धान खरीदा गया है, तो वहीं 725 किसानों से करीब 65 हजार क्विंटल धान लेना है, लेकिन महज 7 दिन ही बचे हैं, लेकिन बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, कि महज सप्ताह भर में धान की खरीदी हो पाएगी या नहीं, जिन किसानों का धान नहीं बिक पाया है, वो चिंता में डूबे हुए हैं.

धान खरीदी को महज 7 दिन बचे
बता दें कि प्रदेश में 15 फरवरी तक ही खरीदी की जाएगी, ऐसे में अब धान खरीदी को सिर्फ 7 दिन ही बचे हैं और अभी करीब 725 किसानों ने धान नहीं बेचा है, जिससे किसान परेशान हैं. अब देखना ये होगा कि भूपेश सरकार किसानों के हित में तारीख बढ़ाती है, या किसानों को अपना धान ऐसे ही रखना पडे़गा.

Intro:बेमेतरा:जिले में 1दिसंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही है मगर पखवाड़ेभर से बीच-बीच में हो रही बेमौसम बारिश से खरीदी की व्यवस्था बार-बार बेपटरी हो जा रही है। स्थिति यह है कि केंद्रों में किसानों से धान खरीदी बंद करनी पड़ रही है। विगत एक सप्ताह से देवरबीजा व.बीजा सोसायटी धान खरीदी बंद हैंBody:आप को. बता. दे.कि. बेमौसम. बारिश के कारण.सप्ताह भर.से केंद्रों में आवक बंद करनी पड़ी। केंद्रों में तालाब जैसा नजारा हो गया। इसके चलते खरीदी नहीं हो सकी। अब स्थिति यह है कि खरीदी के डेढ़ माह होने हो गया । इधर अब गिनती के दिन बचे हैं। ऐसे में जहां किसानों को धान बेचने भारी परेशानी होगी तो वहीं केंद्रों में भरपूर आवक से अव्यवस्था से भी दो-चार होना पड़ेगा। इस बीच उठाव की रफ्तार धीमी रही और फिर से बेमौसम बारिश हुई तो दोनों ही स्थिति में फिर खरीदी बंद होने की नौबत आ गई ।
8दिनों से धान खरीदी बंद होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है ।खरीदी सिर्फ 7 दिन बचा है देवरबीजा समिति में करीब 725 किसानों से 65 हजार कट्टा धान खरीदी होना बाकी है ।
खरीदी हो पायेगी कि नहीं? क्या शासन प्रशासन किसानों के हित में धान खरीदी के तिथि बढ़ायेगे
देवरबीजा सेवा सहकारी समिति
समिति में कुल किसान 2105
लाभान्वित किसान 1380बचा हुआ किसान 725 किसान से करीब,65 हजार कट्टा धान लेना है मात्र.7 दिन बचा है ।धान खरीदी करने पर ही खरीदी हो पायेगा जिन किसानों के धान बिक्री नहीं हो पाया है उन किसानों में चिंता की लकीर देखी जा सकती है ।अभी तक कुल खरीदी किया गया 159321 कट्टा
परिवहन 70944 कट्टा शेष अभी तक खरीदी केंद्र में रखा हुआ है 88377 कट्टा धान पडा हुआ हैConclusion:ज्ञात हो कि 15 फरवरी तक ही होगी खरीदी शासन ने इस बार 15 फरवरी तक ही धान खरीदने की अंतिम तिथि तय की है। ऐसे में देखे तो किसानों को केवल 7 दिन ही धान बेचने का समय मिलेगा। क्योंकि जनवरी में जहां रविवार और शनिवार पडऩे से खरीदी बंद रहती.है तो फरवरी मे रविवार, शनिवार और.बेमौसम बारिश के चलते खरीदी बंद.करना. पड रहा है. ऐसा.ही साज. ब्लाक.के.बीजा.सेवा.सहकारी समिति मे. करीब400 किसानों से.30 हजार.कट्टा.धान.लेना.बाकी है
------
बाइट 1:दुखालु राम किसान ग्राम सुरूजपुरा

बाइट २:तिहारी लाल जंगाडे किसान.ग्राम चिखला

बाइट ३: संजीव तिवारी पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा

बाइट ४: संतोष रजक.समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति देवरबीजा
Last Updated : Feb 9, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.